प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने की थी पति की हत्या
सितारगंज। रतन सिंह हत्याकांड का एसएसपी ने खुलासा किया है। पुलिस ने हत्याकांड में शामिल मृतक की पत्नी व उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त सामान मोबाइल बरामद हुए हैं दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया पेशी के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया 15 मई को नकुलियां रोड पर पुलिस को अज्ञात शव पड़ा मिला था जिसकी शिनाख्त वार्ड नंबर 10 निवासी रतन सिंह पुत्र वीर सिंह के रूप में की गई पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पुलिस ने मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी। कोतवाल संजय कुमार के निर्देशन में पुलिस टीम ने बहेड़ी थाना क्षेत्र के कुलविंदर सिंह पुत्र दर्शन सिंह व मृतक की पत्नी गुरमीत कौर को हिरासत में ले लिया पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपियों ने रतन सिंह की हत्या किए जाने की बात कुबूल की पुलिस ने हत्याकांड में शामिल आरोपियों के वैज्ञानिक सुबूत भी एकत्र किए हैं एसएसपी वरिंद्रजीत सिंह ने बताया कि कुलविंदर सिंह व रतन सिंह की पत्नी के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। रतन सिंह इसका विरोध करता था, इस वजह से रतन सिंह की पत्नी गुरमीत कौर ने प्रेमी के साथ मिलकर रतन सिंह को रास्ते से हटा दिया। टीम में कोतवाल संजय कुमार प्रशिक्षु सीईओ अनुज कुमार एसओ जसविंदर सिंह उप निरीक्षक शंकर सिंह रावत मतलूब खान नरेंद्र यादव शामिल थे। अपर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा ने हत्याकांड के खुलासे में सर्विस लाइन टीम के प्रभारी तुषार वोहरा प्रकाश भगत का सहयोग लिया गया है।