अनसुलझी पहेली बना जली कार में अज्ञात की मौत का मामला

रूद्रपुर कीथी भीमताल मार्ग पर जली हुई कार,कार में मरने वाले की शिनाख्त नहीं, कार स्वामी कल सुबह से है लापता

0

हल्द्वानी। हल्द्वानी-भीमताल मार्ग पर जली हुई कार में मौत की गुत्थी दूसरे दिन भी नहीं सुलझ पायी है। छानबीन में पता चला है कि बरामद कार रूद्रपुर के सामिआ निवासी अवतार सिंह की है। कार में जलने से किसकी मौत हुई यह फिलहाल रहस्य बना हुआ है। मामले में पुलिस कार स्वामी की पत्नी सहित कुछ लोगों से पूछताछ कर छानबीन में हुटी हुयी है। पुलिस मामले को हत्या मानकर जांच कर रही है। गौरतलब है कि सलड़ी से दो सौ मीटर पहले एक मोड़ पर सड़क किनारे खड़ी कार संख्या यूके 06- 8111 से कल रात आठ बजे आग की लपठें उठ रही थीं। आसपास के लोगों ने पुलिस को मामले की सूचना दी। वहीं काठगोदाम पुलिस को जब पता चला कि घटना अमृतपुर के पास की है तो एसओ कमाल हसन के नेतृत्व में टीम मौके पर रवाना हुई। हालांकि बीच रास्ते में जानकारी आई कि कार सलड़ी के पास जल रही है। इसके बाद भीमताल थाना पुलिस से पहले काठगोदाम की टीम मौके पर पहुंच गई। लेकिन पहुंचने तक गाड़ी जलकर पूरी तरह राख हो गई थी। पुलिसकर्मियों ने जब भीतर झांका तो उनके होश उड़ गए। ड्राइवर सीट के बगल वाली सीट पर किसी व्यक्ति की सिर्फ हिîóयां बची थीं, जिसे देख अंदाजा भी नहीं लग सकता था कि हिîóयां महिला की हैं या पुरुष की। रात में एसएसपी सुनील कुमार मीणा भी सलड़ी पहुंचे । जिसके बाद एसओजी व फॉरेसिंक टीम को भी घटनास्थल पर बुलाया गया। मरने वाले की शिनाख्त के लिए पुलिस ने हिîóयों के सैंपल लिए जांच के लिए भेजे हैं। परीक्षण के बाद मरने वाले का लिंग पता चल सकेगा। पुलिस के मुताबिक प्रथमदृष्टया घटना हादसा व हत्या दोनों लग रही है। पुलिस की टीमें लगाई गई है। मृतक की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस शुरूआती जांच में पता चला है जली हुई कार रूद्रपुर के सामिआ निवासी अवतार सिंह पुत्र गुलजार सिंह की है। आरटीओ कार्यालय से कार के बारे में जानकारी मिलने पर पुलिस ने कार स्वामी की पत्नी से जानकारी ली तो उसने बताया कि उसका पति बृहस्पतिवार की सुबह उसे डाक्टर के पास हल्द्वानी ले गया था। हल्द्वानी में अवतार सिंह अपनी पत्नी को डाक्टर के पास छोड़कर कहीं चला गया। उसके बाद न तो वह पत्नी को लेने आया और न ही वापस घर आया। तब से अवतार सिंह गायब है। पुलिस कई बिन्दुओं पर मामले की जांच कर रही है। अवतार सिंह की कार वहां कैसे पहुंची कार में उसके साथ कौन था और लाश किसकी थी ये सवाल पुलिस के लिए पहेली बने हुए हैं। वहीं कुछ राहगीरों के मुताबिक कार में ड्राईविंग सीट के बगल में एक महिला को बैठे हुए देखा गया था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.