सीएम से मिला कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल

0

देहरादून। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने आज मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात की। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने सीएम को एक ज्ञापन भी दिया जिसमें 108 सेवा के पूर्व कर्मचारियों को समायोजित करने की मांग करते हुए उचित कार्यवाही करने की मांग की गई है। वहीं कांग्रेस नेताओं ने 108 सेवाओं के कर्मचारियों की समस्याओं, नैनबाग में दलित युवक की हत्या तथा हरबर्टपुर में सरदार जसपाल सिंह के गोदाम में लगी आग पर सरकार से मदद की मांग की। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल के ससदस्यों ने मुख्यमंत्री को बताया कि पूर्व में 108 सेवा का संचालन जीवीके कंपनी द्वारा किया जा रहा था।लेकिन अब 30 अप्रैल 2019 से कंपनी की निविदा पूर्ण हो चुकी है। 108 इमरजेंसी सेवा का संचालन का ठेका अब एमपी की कैंपा कंपनी को दिया गया है। जिसके बाद प्रदेश के सैकड़ों कर्मचारियों को नौकरी से हटा दिया गया है जबकि कर्मचारियों को सिर्फ 9000 रूपये प्रतिमाह मानदेय पर काम करने के लिये मजबूर किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रदेशभर के सैकड़ों 108 सेवा के कर्मचारी बेरोजगार हो गये है और कई दिनों से नौकरी के लिये आंदोलन कर रहे है। 108 सेवा, खुशियों की सवारी का संचालन पहाड़ एवं शहरी क्षेत्रों में आपातकालीन सेवा के लिये बेहद आवश्यक है अतः इन कर्मचारियों को दोबारा कंपनी में नौकरी देने के लिये निर्देश दिये जायें। प्रतिनिधिमंडल में पूर्व विधायक राजकुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना, महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा, परवादून अध्यक्ष गौरव चैधरी, समन्यवक राजेन्द्र शाह, सचिव गिरीश पुनेड़ा, अनुज शर्मा आदि शामिल थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.