धार्मिक अनुष्ठानों के बीच ब्रह्मलीनमां रूपा देवी की प्रतिमा स्थापित

0

रूद्रपुर। किच्छा बाईपास मार्ग स्थित श्री नवदुर्गा मंदिर खेड़ा की ब्रह्मलीन महंत मां रूपा देवी जी की प्रतिमा की आज धार्मिक अनुष्ठानों के बीच मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की गयी। आज प्रातः मंदिर में हवन यज्ञ का आयोजन किया गया जिसके पश्चात सैकड़ों की संख्या में भक्तजनों, संत महात्माओं आदि की मौजूदगी में जयघोषों के बीच ब्रह्मलीन मां रूपा देवी जी की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा हुई। कार्यक्रम के तहत गत प्रातः प्राण प्रतिष्ठा पूजन का आयोजन किया गया था। आज प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान पुष्पेंद्र शास्त्री, सितारगंज से आयी माता श्रीश्री1008 मां सरितेश्वरी जी, पीठाधीश्वर हंसेश्वरी भारती जी महाराज, संत प्रेम निष्ठानंद जी महाराज, श्रीश्री 108शिवानंद जी महाराज, स्वामी राजेंद्र कुमार, विधायक राजकुमार ठुकराल, मेयर रामपाल सिंह, सुरेश ढींगरा, शैलेंद्र ग्रोवर, प्रेम अरोरा, प्रवेश बब्बर, नरेश बब्बर, अश्वनी बजाज, अरूण बब्बर, बिट्टू, गोपाल तिवारी, सुरेंद्र शर्मा,मोहित बब्बर, किशन बठला, मदन कक्कड़, अरूण नारंग, अशोक राजदेव, ओमकार भास्कर, विजय बजाज, बलदेव नारंग, शुभम खुराना, हर्ष बब्बर, पर्थ बब्बर, रमेश खुराना, अरविंद जैन, सन्नी अरोरा, संजय ठुकराल, दर्शना ठुकराल, सिम्मी ठुकराल, आशा खुग्गर, वरूण खुराना, काका नारंग, राजीव ठक्कर, हरीश अरोरा, अरूण कुमार, डॉ. सोनू छाबड़ा, विजय कक्के, चिमनलाल कक्के, चिराग छाबड़ा, हरीश चैधरी, बंटी कोली, अनीता अरोरा, कविता बजाज, राधा रानी, सीमा खुराना, अनीता बजाज, ममता बब्बर, पूजा अरोरा, शालू बब्बर, रचना बब्बर, दीप्ति अरोरा, ममता अरोरा, शान्ता अरोरा, संगीता अरोरा व ज्योति नारंग सहित भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। मां भक्त शैलेंद्र ग्रोवर ने बताया कि ब्रह्मलीन माता रूपा देवी जी की द्वितीय पुण्य तिथि पर कल 17मई को प्रातः 9बजे मंदिर में अखण्ड श्री रामायण पाठ का शुभारम्भ होगा जिसका समापन 18मई को प्रातः 10बजे होगा जिसके पश्चात मंदिर परिसर में अटूट भंडारा बरता जायेगा। दोपहर 12बजे से मंदिर में संत समागम कार्यक्रम आयोजित होगा जिसमें नगर एवं दूर दराज क्षेत्रों से आये संत महापुरूषों द्वारा प्रवचन कर उपस्थित भक्तजनों का मार्गदर्शन किया जायेगा। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं सेउपरोक्त सभी कार्यक्रमों में सपरिवार पहुंचकर पुण्य लाभ प्राप्त करने की अपील की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.