पति निकला पत्नी का हत्यारा

पुलिस ने किया खुलासा,पति समेत तीन लोगों को किया गिरफ्तार

0

लालकुआं। निकटवर्ती क्षेत्र हल्दुचैड़ में बीती 7 मई को हादसे में हुई महिला की मौत की गुत्थी आिखरकार पुलिस ने सुलझा ली है। इस मामले में पुलिस ने मृतक महिला के पति समेत अन्य तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घटना के खुलासे से मृतका के परिजनों ने संतोष व्यक्त किया है तो वहीं पुलिस कप्तान ने खुलासा करने वाली टीम को ढाई हजार रुपए नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है। बताते चलें कि मृतक कुलजीत कौर और उसके पति हरचरण सिंह उर्फ छोटू का कोर्ट में तलाक के लिए केस चल रहा था हरचरण सिंह उसे तलाक देना चाहता था जबकि उसकी पत्नी किसी भी कीमत पर तलाक नहीं चाहती थी जिससे नाराज उसके पति ने अपनी पत्नी को जान से मारने का प्लान बनाया इसके लिए उसने अपने परिचित उधम सिंह नगर के खटीमा निवासी लक्ष्मण सिंह भाटिया पुत्र स्वर्गीय प्रेम सिंह से संपर्क साधा और तय किया की उसकी पत्नी की मौत एक एक्सीडेंट लगनी चाहिए इसके एवज में हरचरण सिंह ने हत्या करने वाले लोगों से साडे सात लाख रुपए की फिरौती तय की थी। घटना को अंजाम देने के लिए लक्ष्मण सिंह भाटिया ने हरचरण सिंह को अन्य लोग नरेंद्र सिंह उर्फ पिंटू पुत्र कुलवंत सिंह निवासी नगला थाना नानकमत्ता और नरेंद्र सिंह के ड्राइवर छिंदर सिंह उर्फ छिंदा पुत्र स्वर्गीय सुरजन सिंह निवासी ग्राम सरकड़ी थाना खेड़ा खेड़ा से मिलवाया घटना को अंजाम देने के लिए हरचरण सिंह ने को 3 लाख 10 हजार रुपये बतौर एडवांस लक्ष्मण सिंह को दिए थे। जिसके बाद हरचरण सिंह ने आरोपियों को लालकुआं बुलाकर अपनी पत्नी की पहचान कराई और नरेंद्र सिंह एवं सुंदर सिंह ने टाटा टियागो कार से रेकी करने के बाद घटना को शिवपुरी हल्दुचैड़ में अंजाम दे दिया जिसमें सुरजीत कौर की मौत हो गई। घटना की जानकारी जब मृतका की बहन को लगी तो वह अपने निवास स्थान छत्तीसगढ़ से फौरन लालकुआं पहुंची और यहां उसने अपनी बहन का दाह संस्कार करने के बाद पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करा दी जिसके बाद पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए हरचरण सिंह से पूछताछ की और सख्ती से पूछताछ के बाद उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया जिसके बाद पुलिस ने अन्य लोगों को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मामले का खुलासा करने वाली टीम में मुख्य रूप से कोतवाल योगेश चंद्र उपाध्याय, वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रेम विश्वकर्मा, उप निरीक्षक विमल कुमार मिश्रा, राकेश कठायत, चंद्रशेखर जोशी, कांस्टेबल ललित सती, सुरेंद्र सिंह, तरुण मेहता, किशोर रौतेला, विनोद जोशी और एसओजी टीम में उप निरीक्षक दिनेश पंत, कांस्टेबल अनिल कुमार कुंदन कठायत जितेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.