हत्यारा पति दबोचा,घटना में प्रयुक्त फूंकनी बरामद
गदरपुर। बीती 6 मई को शराब के नशे में धुत्त होकर अपनी पत्नी को गंभीर रूप से मारपीट कर मरणासन्न हालत में छोड़कर भागे पति को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बीती शाम घर से दबोच लेने में सफलता हासिल कर ली। गंभीर रूप से घायल पत्नी की 11 मई को हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई थी। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया था। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने मारपीट में प्राप्त की गई फूंकनी और जली हुई लकड़ी के टुकड़े को भी बरामद किया है। पुलिस ने मेडिकल परीक्षण के उपरांत आरोपी को न्यायालय में पेश किया है। जैसा की उल्लेखनीय हो कि बीती 6 मई को ग्राम खेमपुर निवासी राम दास पुत्र गोवर्धन लाल ने शराब के नशे में चूर होकर अपनी पत्नी कमलेश के साथ बुरी तरह से मारपीट की थी और चूल्हे से जलती हुई लकड़ी के टुकड़े से अपनी पत्नी के शरीर को कई जगह से भी दाग दिया था, जिससे उसकी हालत बेहद गंभीर हो गई थी। कमलेश को अचेत देखकर रामदास घर से भाग निकला था। 7 मई को जब कमलेश की मां रामप्यारी को उसके साथ मारपीट होने की जानकारी मिली तो वह खेमपुर आई और कमलेश सहित उसके तीन बच्चों को अपने साथ रुद्रपुर ले गई जहां गंभीर हालत में पहुंच चुकी कमलेश को उपचार के लिए हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में दािखल कराया गया, जहां कमलेश ने 11 मई को दम तोड़ दिया। कमलेश के पिता कल्लू राम की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी रामदास के खिलाफ धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज किया था। घटना के बाद से रामदास घर से फरार था जिसकी पुलिस खोजबीन कर रही थी। थानाध्यक्ष ललित मोहन जोशी एवं उप निरीक्षक भुवन चंद जोशी ने टीम के साथ आरोपी रामदास के घर पर पहुंचकर बारीकी से जांच पड़ताल की। जांच पड़ताल के दौरान पुलिस को पता चला कि रामदास द्वारा आए दिन अपनी पत्नी कमलेश के साथ शराब के नशे में धुत्त होकर मारपीट की जाती थी जिसको लेकर कई बार पंचायतों में भी मामले को निपटाया गया था। नशे के आदी हो चुके रामदास ने बीती 6 मई को कमलेश के साथ इस कदर वहशियाना तरीके से मारपीट की कि उसकी हालत बेहद गंभीर हो गई थी, और इलाज के दौरान उसने दम भी तोड़ दिया। मंगलवार की शाम मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस टीम ने रामदास को उसके ग्राम खेमपुर स्थित घर से उस समय दबोच लिया जब रामदास घर से कुछ सामान लेने आया था और कहीं बाहर निकलने की फिराक में था। पुलिस ने रामदास की निशानदेही पर कमलेश के साथ मारपीट में प्रयुक्त की गई फूंकनी और जली हुई लकड़ी के टुकड़े को भी बरामद किया जिससे रामदास ने कमलेश को पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। थानाध्यक्ष ललित मोहन जोशी ने बताया कि आरोपी रामदास को मेडिकल परीक्षण के उपरांत न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा।