सिलेंडर वाहन में ही चल रहा रिफिलिंग का धंधा
हजारों की नकदी और सिलेंडर समेत दो कर्मी पकड़े
हल्द्वानी। आज प्रातः ट्रांसपोर्टनगर चैकी पुलिस टीम ने औचक निरीक्षण के दौरान सिलेंडर भरे वाहन में रिफिलिंग कर रहे दो कर्मचारियों को हजारों की नकदी व सिलेंडर के साथ दबोच लिया। जानकारी देते हुए चैकी प्रभारी सुशील कुमार ने बताया कि उनकी अगुवाई में एसआई आरसी पंत व अन्य पुलिसकर्मी रामपुर रोड पर चेकिंग अभियान में लगे थे। इसी दौरान सिलेंडरों से भरा कैंटर वाहन संख्या यूके-07सीएध्2906 संदिग्ध रूप से क्वालिटी टैंट हाउस के समीप खड़ा दिखायी दिया। संदेह होने पर जब पुलिस टीम वाहन के पास पहुंची तो वाहन में दो व्यक्ति सिलेंडरों में रिफिलिंग करते दिखायी दिये। पुलिसकर्मियों को देखकर दोनों हड़बड़ा गये। उन्होंने बताया कि पूछताछ करने पर वाहन में सवार दोनों युवकों ने अपना नाम पता पीलीकोठी निवासी प्रमोद चैहान पुत्र अशोक चैहान व ग्राम शेख मझरिया थाना मझोलिया जिला बेतिया बिहार हाल निवासी अमरावती कालोनी बताया। तलाशी लेने पर उनके पास से रिफिलिंग करने के यंत्र तथा सिलेंडर बिक्री के 25हजार रूपए बरामद हुए। चैक्ी प्रभारी ने बताया कि जब सिलेंडर भरे वाहन की चेकिंग की गयी तो मौजूद 55 सिलेंडरों से 11 सिलेंडरों में दो से ढाई किलो गैस कम पायी गयी। पकड़े गये प्रमोद चैहान ने बताया कि वह प्राातः से अब तक 36 सिलेंडर बेच चुका है और सुबह पीलीकोठी स्थित गैस गोदाम से 91 सिलेडर भरकर बेचने के लिए लाया था। पकड़ने वाली टीम में चैकी प्रभारी सुशील कुमार, एसआई रमेश चंद पंत सहित कां. ललित कांडपाल व गणेश जोशी शामिल थे। पुलिस ने मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों सहित सम्बन्धित अधिकारियों को दे दी है।