कार्यकर्ताओं संग उपवास पर बैठे पूर्व सीएम हरदा
देहरादून। दलित युवक की हत्या के खिलाफ पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत ने आज राजधानी देहरादून स्थित गांधी पार्क में कांग्रेस नेताओं के साथ उपवास पर बैठकर मृतक जितेंद्र को श्रद्धांजलि अर्पित की और समर्थकों के साथ महात्मा गांधी का प्रिय भजन ‘ईश्वर अल्लाह तेरे नाम ,सबको सद्बुद्धि दे भगवान’ का जाप कर समाज को जागरूकता करने का संदेश दिया। इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह व महिला पदाधिकारियों के साथ राज्य सभा सांसद प्रदीप टम्टा समेत कई वरिष्ठ नेता भी शामिल हुए और दलित युवक की हत्या को उत्तराखंड जैसे शिक्षित समाज के लिये हानिकारक बताया। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पत्रकारों से वार्ता करत हुए कहा कि टिहरी जिले के बसाड़ गांव में असामाजिक लोगों द्वारा पिटाई से एक शिल्पकार युवक जितेंद्र दास से मारपीट कर हत्या करने की बर्बर वारदात से आहत होकर वह पश्चाताप करना चाहते हैं। उसके साथ जुड़ी हुई घृणित मानसिकता का बहिष्कार करते हैं। आज प्रदेश में इस तरह की मानसिकता ने हमको अंदर तक झकझोर दिया है। पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद के साथ ही मृतक की बहन को सरकारी नौकरी दी जाये जिससे उनका परिवार नौजवान पुत्र के दुख को सहन कर पायें। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य में इस तरह की असमाजिक घटनाओं पर अंकुश लगाये साथ ही कानून व्यवस्थाओं का भी सख्ती से पालन किया जाये।