रेलवे अधिकारी को धमकी भरा पत्र मिलने से विभाग सतर्क

0

काशीपुर। प्रदेश के रुड़की के रेलवे अधीक्षक को धमकी भरा पत्र मिलने के बाद प्रदेश की पुलिस व खुफिया विभाग सतर्क नजर आ रहा है। इसी के चलते पूरे प्रदेश में ट्रेनों में लागातर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में काशीपुर रेलवे स्टेशन पर पुलिस अधीक्षक क्षेत्रीय अभिसूचना एवम सुरक्षा प्रीति प्रियदर्शनी के निर्देशन में पुलिस व खुफिया विभाग के अधिकारियों ने रेलवे स्टेशन की सुरक्षा का जायजा लिया। जीआरपी के एडिशनल एसपी मनोज कत्याल का कहना है कि सीसीटीवी कैमरे लगाने को लेकर रेलवे के आला अफसरों से बातचीत की जा रही है। स्टेशन पर जल्द ही कैमरे लगवा दिए जाएंगे ताकि यात्रियों की सुरक्षा में कोई चूक नहीं हो। उन्होंने कहा कि फिलफाल जो भी साधन उनके पास उपल्बध हैं, उनसे सुरक्षा व्यवस्था संभाली जा रही है। उन्होंने कहा कि रेलवे स्टेशन की निगहबान ई को और चाक-चैबंद करने के लिए जल्द ही यहां सीसीटीवी कैमरों से स्टेशन को लाइक किया जाएगा। जीआरपी के अधिकारी रेल यात्रियों की सुरक्षा को लेकर बेहद गंभीर नजर आए। उधर जीआरपी तथा सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों के अकस्मात निरीक्षण को लेकर रेलवे स्टेशन की व्यवस्था दुरुस्त कर ली गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.