चोरी के माल सहित तीन शातिर दबोचे
चाकू, तमंचा, जिंदा कारतूस बरामद, पुलिस टीम को इनाम देने की घोषणा
रूद्रपुर। रूद्रपुर व आसपास क्षेत्रों में लगातार हो रही चोरियों का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से चाकू, तमंचा, जिंदा कारतूस व चोरी का माल भी बरामद हुआ है। पुलिस तीनों शातिरों का आपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी है जिनमें से दो लोग पूर्व में भी कई बार जेल जा चुके हैं। चोरियों के खुलासे को लेकर पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर रामनगर बगवाड़ा जाने वाले तिराहे पर प्रेमाश्रम के समीप तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जिन्होंने अपना नाम पता अल्ली खां निवासी नाहिद खां पुत्र ताहिर खां, नईम पुत्र हनीफ और गड्ढा कालोनी निवासी इरफान पुत्र शेरा बताया। पुलिस ने तीनों के कब्जे सेदो चाकू, एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस 315 बोर के, एक हार, एक जोड़ी कान के झुमके, एक मंगलसूत्र, दो नथ, एक चेन, एक जोड़ी टॉप, 28 तांबे के सिक्के, लक्ष्मी गणेश की चांदी की पांच मूर्तियां, एक मोबाइल, एक पासपोर्टद्व दो आधारकार्ड, हेल्थ कार्ड व 600 रूपए नकद धनराशि बरामद की। पुलिस पूछताछ में पता लगा कि उक्त शातिर रामपुर, बिलासपुर, रामनगर और काशीपुर में चोरी की वारदात कर चुके हैं। तीनों शातिर किस्म के नकबजन हैं जो मोटरसाइकिल से दिन भर उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के आसपास घूमते हैं और जिस घर में ताला लगा होता है उस घर के ताले तोड़ चोरी की घटना को अंजाम देते हैं। यही नहीं दिल्ली में भी उन्होंने वारदात को अंजाम दिया था। इनमें से नाहिद और इरफान पूर्व में कई बार जेल जा चुके हैं। तीनों आरोपियों पर विभिन्न थानों में मुकदमे दर्ज हैं। मामले का खुलासा करने पर पुलिस टीम को एसएसपी ने 2500 और एसपी क्राइम ने 1500 रूपए इनाम देने की घोषणा की है। मामले का खुलासा एसपी क्राइम प्रमोद कुमार ने किया। पकड़ने वाली टीम में सीओ हिमांशु शाह, एसएचओ कैलाश भट्ट, एसएसआई कमलेश भट्ट, एसआई होशियार सिंह, विनोद सिंह, मनोज देव, उमराव सिंह, कां- अनुज वर्मा, भूपेंद्र सिंह, गणेश पांडे, राजेंद्र जोशी, रमेश, सुभाष शामिल थे।