हादसे में एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत

0

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत हो गई। घटना ग्वालियर जिले के सिरोल हाइवे इलाके की है, जहां राजस्थान के मेहंदीपुर बालाजी से डबरा लौट रही मारुति वैन दो ट्रकों की चपेट में आ गई। मिली जानकारी के मुताबिक, मारुति में सवार हादसे में मरने वाले सभी लोग डबरा के रहने वाले हैं। हादसे की सूचना मिलने के बाद घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिए हैं, वहीं अन्य दो घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। दरअसल, डबरा निवासी मांगीलाल के परिवार के लोग राजस्थान के मेहंदीपुर बालाजी दर्शन के लिए गए थे और वहीं से मारुति वैन में सवार सभी लोग देर रात राजस्थान से वापस डबरा वापस लौट रहे थे। गाड़ी आगरा झांसी हाईवे पर ग्वालियर के सिरौल इलाके से जब गुजर रही थी, उसी दौरान हाईवे पर एक ट्रक खड़ा हुआ था, जिससे मारुति वैन जा टकराई। उसी दौरान पीछे से आए एक ट्रक ने मारुति वैन को टक्कर मार दी, जिससे मारुति दो ट्रकों के बीच चपेट में आन गई। हादसे के वत्तफ गाड़ी में 9 लोग सवार थे, जिनमें से 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटना की वजह मारुति वैन की तेज रफ्तार थी। मारुति की रफ्तार इतनी तेज थी कि वह खड़े ट्रक से जाकर टकरा गई और इसके बाद पीछे से आ रहे ट्रक के बीच में आ गई, जिससे कार बुरी तरह से दोनों ट्रकों के बीच दब गई। वहीं खबर मिलते ही पुलिस की मोबाइल वैन मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य शुरू किया। घायलों और मृतकों के शवों को जयारोग्य अस्पताल भिजवाया गया है, जहां दोनों घायलों का इलाज जारी है, घायलों में से एक की हालत गम्भीर बनी हुई है। पुलिस के मुताबिक मरने वालों में महेश जाटव, उनकी पत्नी राजकुमारी जाटव, 14 साल की बेटी अंजलि, 7 साल का बेटा गोलू इनके अलावा उनके ही परिवार के सदस्य मांगलिया जाटव, उनकी पत्नी नारायणी जाटव और 25 साल की सपना जाटव की इस हादसे में मौत हुई है। वहीं परिवार के ही दो अन्य सदस्य घायल हैं। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.