ठगी का शिकार लोगों ने लगायी रकम वापसी की गुहार
काशीपुर। निर्धन कन्याओं की शादी के नाम पर हुई करोड़ों की ठगी के मामले में सत्य धाम ट्रस्ट से जुड़े लोगों की दुश्वारियां कम होने का नाम नहीं ले रही है। धोखाधड़ी के आरोप में महेंद्र यादव तथा उसके भाई ओमवीर सिंह यादव के जेल जाने के बाद पुलिस की विवेचना लगातार जारी है। ठगी गई रकम का सही आकलन करने के लिए कोतवाल चंचल शर्मा ने मानव सेवा संस्थान तथा सत्य धाम ट्रस्ट के एजेंटों को आज कोतवाली तलब किया। प्रभारी निरीक्षक ने जरूरी पूछताछ के बाद एजेंटों के रजिस्टर तथा अन्य जरूरी दस्तावेजों को भी बारीकी से जांच किया। यहां बता दें कि सत्य धाम ट्रस्ट के मुिखया महेंद्र यादव तथा मानव सेवा संस्थान के ओमबीर सिंह यादव ने निर्धन कन्याओं की शादी कराने से लेकर 1 वर्ष में रकम दोगुना करने समेत तमाम कल्याणकारी योजनाओं का झांसा देकर लगभग 200 से भी अधिक एजेंटों के माध्यम से मजलूम तबके के हजारों लोगों से 100 करोड़ से भी अधिक की रकम ठग ली। इस मामले में पुलिस ने एजेंटों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर आईटीआई व कोतवाली में कुल 12 लोगों को नामजद किया जिसमें से यादव बंधुओं को मुरादाबाद के रोडवेज बस स्टैंड से पकड़कर जेल भेज दिया। शेष आरोपी फरार हैं। ठगी की इतनी बड़ी घटना प्रकाश में आने के बाद से लगातार लोग थाना कोतवाली के चक्कर लगाते देखे जा रहे हैं। शिकार लोगों में अधिकांश मजदूर तबके के हैं। रामपुर, चंदौसी, बिलारी, मुरादाबाद काशीपुर, टांडा बादली, जसपुर, बाजपुर, खटीमा, किच्छा समेत अन्य अन्य जगहों के दर्जनों एजेंटों ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस से रकम वापसी की गुहार लगाई। इस मौके पर प्रशिक्षु सीओ नरेंद्र पंत भी कोतवाली में मौजूद थे।