परीक्षा तिथि आगे बढ़ाने के लिए प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन

0

रुद्रपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्राचार्य को परीक्षा तिथि आगे बढ़ाने के लिए ज्ञापन दिया। विद्यार्थियों ने बताया कि महाविद्यालय में चुनाव संबंधित कार्य के कारण शिक्षण कार्य नहीं हो पाया जिस कारण उनकी कक्षाएं नियमित रूप से नहीं चल पाई और परीक्षाओं से संबंधित तैयारी नहीं हो पाई। विद्यार्थी परिषद ने मांग की छात्र हितों को ध्यान में रखते हुए परीक्षा तिथि को आगामी मई के अंतिम सप्ताह से प्रारंभ करें जिस कारण छात्र छात्राओं की परीक्षा संबंधित पूर्ण रूप से तैयार हो जाए यदि विद्यार्थियों की मांग पूरी नहीं होती है तो छात्र हितों के लिए एबीवीपी आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा । इस दौरान जिला संयोजक रचित सिंह, नगर मंत्री सौरभ राठौर, दीपक भट्टð,राहुल गुप्ता, गोपाल, राजेंद्र, जितेंद्र, प्रशांत, करनदीप, श्वेता गुप्ता, साक्षी सिंह, प्राची गुप्ता, साने आलम, नवनीत सिंह, विपिन पांडे, राहुल सिंह बिष्ट, सागर अरोरा, राजन,ज्योति गंगवार, नीलम, मेघा रावत आदि छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.