एडीएम ने जिला अस्पताल में देखी आईसीयू संचालन की व्यवस्थायें
रुद्रपुर। अपर जिलाधिकारी नजूल जगदीश चंद कांडपाल ने आज चिकित्सा विभाग के अधिकारियों के साथ जिला चिकित्सालय में आगामी 23 मई से प्रारंभ होने वाली आईसीयू चिकित्सा सुविधा से पूर्व व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. शैलजा भट्टð को समय से पूर्ण व्यवस्थायें दुरूस्त करने के निर्देश दिये। इस दौरान एडीएम ने जिला अस्पताल में भ्रमण कर रोगियों को दी जा रही सुविधाओं का भी जायजा लिया और कमियां पाये जाने पर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। श्री कांडपाल के अचानक जिला अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों सहित अन्य स्टाफ में हड़कंप मच गया। एडीएम ने सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। गौरतलब है कि आगामी 23 मई से जिला अस्पताल में आईसीयू संचालित करने की तैयारी की जा रही है ताकि चिकित्सालय में उपचार कराने आने वाले गंभीर रोगियों अथवा दुर्घटना में घायल होने वाले लोगों का बेहतर उपचार संभव हो सके। इस दौरान प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डा. टीडी रखोलिया,मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. बसंत, प्रबंधक डा0 एवी सिंह आदि लोग मौजूद थे।