वन विभाग और पुलिस ने हटाया अतिक्रमण

0

लालकुआं। हाईवे किनारे वन भूमि पर लगातार बढ़ रहे अतिक्रमण को रोकने के लिए आज वन विभाग एवं कोतवाली पुलिस ने संयुक्त रूप से अभियान चलाते हुए कई अवैध अतिक्रमण ध्वस्त किए। यहां 2 किलोमीटर स्थित घोड़ा नाला क्षेत्र में हाईवे किनारे लगातार बढ़ रहे अतिक्रमण कारियों को चेतावनी दी गई इसके बाद भी अतिक्रमणकारियों ने अपने अतिक्रमण नहीं हटाये। जिसके बाद वन विभाग ने कार्यवाही करते हुए पुलिस के साथ अभियान चलाते हुए अतिक्रमण हटाया। वही पूरे मामले पर डिप्टी रेंजर उमेश चंद्र जोशी ने बताया कि एनएच चैड़ीकरण के दौरान हाइवे और रेलवे की जो बची जमीन है उस पर अतिक्रमणकारी कब्जा करने का प्रयास कर रहे थे कई बार सूचना देने के बाद भी कोई अमल नहीं हो रहा था जिस पर उन्होंने एनएच विभाग, पुलिस विभाग के साथ संयुक्त अभियान चलाते हुए अतिक्रमण ध्वस्त किए। उन्होंने बताया कि अतिक्रमण हटाओ अभियान और अवैध रूप से वन भूमि पर कब्जा करने वालों पर भविष्य में भी कार्रवाई जारी रहेगी। इधर अतिक्रमणकारियों को हटाने के दौरान क्षेत्र में हड़कंप मच गया इस दौरान कई अतिक्रमणकारी पुलिस और विभागीय अधिकारियों से उन्हें ना हटाए जाने की गुहार लगाते रहे मगर वन विभाग ने सख्ती के साथ अतिक्रमण हटा दिया। इस दौरान मुख्य रूप से उप निरीक्षक राकेश कठायत, डिप्टी रेंजर उमेश चंद्र जोशी, वन दरोगा चंद्र मोहन जोशी, तारा दत्त सेमवाल, राजेश खन्ना सहित तमाम पुलिस और वनकर्मी रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.