होटलों में छापा मार घरेलू गैस सिलेंडर जब्त
किच्छा। खाद्य विभाग की टीम ने होटलों और ढाबों में छापे मारकर घरेलू गैस जब्त कर ली जिससे उनमें हड़कम्प मच गया। विभाग के अधिकारियों ने कहा कि घरेलू गैस का उपयोग व्यावसायिक रूप से नहीं होने दिया जायेगा और यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। क्षेत्रीय खाद्य आपूर्ति अधिकारी केएस देव, तहसीलदार महेंद्र सिंह बिष्ट और इण्डेन गैस एजेंसी के नरेंद्र कुमार ने टीम के साथ मुख्य बाजार व अन्य स्थानों पर पहुंचकर होटलों और ढाबों में छापेमारी की जहां खुलेआम इन होटलों और ढाबों में घरेलू गैस का प्रयोग किया जा रहा था। खाद्य विभाग की टीम ने इन होटलों और ढाबों से लगभग एक दर्जन के आसपास घरेलू गैस जब्त कर ली जिससे वहां हड़कम्प मच गया। श्री देव ने कहा कि घरेलू गैस का प्रयोग व्यावसायिक रूप से नहीं होने दिया जायेगा और जो भी व्यावसायिक रूप से घरेलू गैस का उपयोग करते पाया गया उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।