प्रशासनिक टीम ने अस्पतालों में मारे छापे
किच्छा। प्रशासनिक टीम ने शहर के सरकारी व निजी चिकित्सालयों में छापे मारे जहां कुछेक अस्पतालों में अनियमितताएं पायी गयीं जिस पर प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है। तहसीलदार महेंद्र बिष्ट, स्वास्थ्य विभाग के डॉ- सीएस टोलिया, एनजीओ की सिंधुवासिनी श्रीवास्तव और समन्वयक प्रदीप कुमार के नेतृत्व में टीम ने सरकारी अस्पताल, गुप्ता हेल्थ केयर, बाजवा अस्पताल, किशोर अस्पताल और सूरजमल अस्पताल में छापेमारी की जहां उन्होंने अल्ट्रासाउण्ड व अन्य मशीनों का निरीक्षण किया। इस दौरान पाया गया कि बाजवा अस्पताल में मशीन खराब थी। लेकिन उसकी सूचना नहीं दी गयी। वहीं सूरजमल अस्पताल में मशीन सही अवस्था में पायी गयी लेकिन उसे चलाने के लिए स्टाफ मौजूद नहीं था और इसके लिए भी विभाग को सूचित नहीं किया गया था जिस पर प्रशासन ने उन्हें कड़ी चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि चिकित्सीय कार्यों में लापरवाही बरतने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी।