आबकारी विभाग ने घर में पकड़ी अंग्रेजी शराब की 51 पेटियां
गदरपुर/बाजपुर। मुखबिर से मिली सूचना पर आबकारी विभाग की टीम ने ग्राम नंदपुर में एक घर में छापा मारकर अवैध रूप से रखी गई अंग्रेजी शराब की 51 पेटियां बरामद करने में सफलता हासिल की। टीम ने मौके से भागने का प्रयास कर रहे शराब तस्कर को भी धर दबोच लिया जिसे मुकदमा दर्ज करने के उपरांत निजी मुचलके पर जमानत दे दी गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार बाजपुर के आबकारी निरीक्षक विक्रम सिंह भंडारी के नेतृत्व में आबकारी टीम ने मुखबिर से मिली सूचना पर ग्राम नंदपुर में बुध राम नामक व्यत्तिफ के घर पर छापा मारा। छापे के दौरान बुध राम के घर से अंग्रेजी शराब की 51 पेटी बरामद हुई। छापे की भनक लगने पर टीम ने मौके से भागने की कोशिश कर रहे बुधराम को भी धर दबोच लिया। छापे की जानकारी होने पर मौके पर तमामा ग्रामीणों का भी जमावड़ा लग गया। टीम ने आरोपी बुधराम के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। आबकारी निरीक्षक विक्रम सिंह भंडारी ने बताया कि बुधराम के खिलाफ काफी समय से अंग्रेजी शराब का अवैध रूप से भंडारण कर बिक्री करने की शिकायत मिल रही थी। शनिवार को मुखबिर की सूचना पर बुधराम को भारी मात्रा में शराब के जखीरे के साथ धर दबोच लिया गया। उन्होंने बताया कि आबकारी अधिनियम के तहत आरोपी बुधराम को निजी मुचलके पर जमानत दे दी गई है। उन्होंने बताया कि पकड़ी गई अंग्रेजी शराब की कीमत करीब साढे तीन लाख रूप्ये है। आबकारी टीम में सिपाही पवन कंबोज, सुरजीत सिंह, जगत सिंह, धर्मवीर एवं पारस कुमार आदि प्रमुख थे।