आर्थिक अपराध शाखा करेगी ठगी मामले की जांचःएसएसपी
रूद्रपुर। काशीपुर में निर्धन कन्याओं की शाादी के लिए कम कीमत पर फर्नीचर व इलेक्ट्रानिक सामान देने के बहाने करोड़ों रूपए की ठगी करने वाले दो संस्थाओं के अध्यक्ष भाईयों के मामले की जांच शीघ्र ही आर्थिक अपराध शाखा को सौंपी जायेगी। इस संबंध में प्रस्ताव बनाकर सीआईडी को प्रेषित किया जा रहा है। यहां अपने कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए एसएसपी वरिंदर जीत सिंह ने बताया कि काशीपुर में दोनों भाईयों ने करीब 13हजार सदस्यों से 29करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी कर गबन किया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास भी तेज कर दिये गये हैं साथ ही गिरफ्तार किये गये दोनों अभियुक्तों की सम्पत्ति सीज करने की भी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि जनपद के समस्त पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि फर्जी संस्थाएं बनाकर आम जनता से वसूली करने वाले लोगों को चिन्हित किया जाये साथ ही इस संदर्भ में पीड़ितों द्वारा की जाने वाली शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई हो। उन्होंने बताया कि काशीपुर में हुई ठगी के मामले में पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश से भी 150 से अधिक पीड़ितों द्वारा तहरीर देकर न्याय की गुहार लगायी गयी है। पत्रकार वार्ता में एसपी क्राईम प्रमोद कुमार और अपर पुलिस अधीक्षक जगदीश चन्द्र भी थे।
ट्रैफिक रूल तोड़कर भागने वाले अब कार्रवाई से नहीं बच पायेंगे
रूद्रपुर। वाहन चेकिंग के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन कर मौके से फरार होने वाले वाहन चालक अब बच नहीं पायेंगे और उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जायेगी। इस आशय की जानकारी देते हुए एसएसपी वरिंदरजीत सिंह ने बताया कि अब वाहन चेकिंग के दौरान मौके पर मौजूद सीपीयू एवं पुलिसकर्मी आधुनिक कैमरों से लैस होंगे। जो भी वाहन चालक यातायात नियमों का उल्लंघन कर पुलिसकर्मियों के रोके जाने पर नहीं रूकेगा उसकी रिकार्डिंग कैमरे में स्वतः हो जायेगी और वाहन नम्बर के आधार पर वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया जायेगा और उसके घर सम्मन भजा जायेगा। उन्होंने कहा कि बिना नम्बर के वाहनों के चालकों की रिकार्डिंग के आधार पर पहचान की जायेगी। उन्होंने बताया कि इस संबंध में एसपी क्राइम प्रमोद कुमार को भी निर्देशित किया गया है कि सभी थाना क्षेत्रों में होने वाली वाहन दुर्घटनाओं का विश्लेषण करें और जिसकी भी गलती है उसकी रिपोर्ट बनायी जाये। उन्होंने बताया कि दोषी व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। एसएसपी ने बताया कि अब जनपद के सभी थानों में सीपीयू की तैनाती की जा रही है जो एल्कोमीटर व स्पीडगन से भी लैस होंगे। उन्होंने बताया कि सिडकुल से आने जाने वाले बड़े वाहनों के चालक मार्ग में ढाबों पर रूककर नशे का सेवन करते हैं इसलिए भविष्य में मार्ग किनारे सभी ढाबों पर चेकिंग की जायेगी ताकि दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके। उन्होंने बताया कि ई चालान करने के लिए सीपीयू एवं यातायात पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।