ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने दिये हाईवे पर अतिक्रमण हटाने के निर्देश
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हिमांशु खुराना ने निरीक्षण कर अतिक्रमण का लिया जायजा
काशीपुर। रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण के दौरान यातायात को सुचारु रखने को लेकर सुबह ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हिमांशु खुराना ने एमपी चैक के आसपास वस्तु स्थिति का जायजा लेते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। निर्माण कार्य का जायजा लेने के बाद ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने आरओबी निर्माण के दायरे में फैले अतिक्रमण पर नाराजगी जताई। खासकर उन्होंने ठेली तथा हाईवे को अतिक्रमण कर लगाए गए फड़ को हटाने का निर्देश दिया। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट श्री खुराना ने कहा कि 2 दिन के भीतर यदि हाईवे पर पसरे अतिक्रमण को नहीं हटाया गया तो प्रशासन की मदद से उसे ढहा दिया जाएगा। उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग के जेई सुनील कुमार से रोड पटरी को डामरीकरण करने की बात कही ताकि एमपी चैक से होते हुए दो पहिया वाहन तथा पैदल राहगीर बाजपुर रोड की ओर आवागमन कर सके। पानी की लीकेज पाइपों को दुरुस्त करने के लिए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने जल संस्थान के अधिकारियों को भी आगाह करते हुए कहा कि समय के भीतर इसे दुरुस्त कर लिया जाए ताकि आवागमन तथा रेलवे ओवरब्रिज निर्माण में अवरोध ना हो। उन्होंने बाजपुर रोड तथा स्टेशन रोड के व्यापारियों को भी आगाह किया कि वह अपने सामान आदि दुकानों के भीतर ही रखें हाईवे को किसी भी कीमत पर अतिक्रमण ना किया जाए। श्री खुराना ने राष्ट्रीय राजमार्ग 74 से होकर गुजर रहे नाले की सफाई को भी गंभीरता से लिया। गौरतलब है कि रेलवे ओवरब्रिज निर्माण के कारण पिछले लगभग 1 माह से एमपी चैक से होकर बाजपुर रोड की ओर जाने वाले भारी वाहनों को प्रतिबंधित कर दिया गया है। इस मार्ग पर सिर्फ दो पहिया वाहन ही चल सकेंगे। इस दौरान सीओ मनोज ठाकुर, यातायात एसआई यशवंत पाल और अन्य अधिकारी मौजूद थे।