जीवनदायिनी वाहनों के पहिए थमे
रुद्रपुर। जरूरतमंद रोगियों को जीवन प्रदान करने वाले 108 एम्बुलेंस एवं खुशियों की सवारी वाहनों के पहिए आज से अनिश्चितकाल के लिए थम गये। वाहनों में कार्यरत कर्मियों ने अपनी सात सूत्रीय मांगों को लेकर आज से अनिश्चित कालीन सामूहिक कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया। 108 एम्बुलेंस एवं केकेएस के कर्मचारियों ने बताया कि वह सात सूत्रीय मांगाें को लेकर पिछले काफी समय से आंदोलित हैं लेकिन न तो उनकी मांगें पूरी की जा रही हैं और न ही व्यवस्थाओं को ही ठीक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यदि वह अवकाश के दिन ड्यूटी करते हैं तो नियमानुसार ओवरटाइम का दोगुना भुगतान किया जाना चाहिए। प्रत्येक माह की 5 तारीख तक वेतन एवं बिलों का भुगतान किया जाये, 1 जनवरी 2019 तक तीन माह अक्टूबर, नवम्बर व दिसम्बर का वेतन व बकाया बिलों का भुगतान किया जाये, मूल वेतन का निर्धारण श्रम कानून के नियमानुसार हो, किसी भी कर्मी का अनावश्यक स्थानांतरण न किया जाये, माह अगस्त में काटे गये दो दिन के वेतन का भुगतान किया जाये, कर्मियों की समस्याओं के निराकरण के लिए कमेटी गठित की जाये। उन्होंने कहा कि उनकी मांगों का समाधान नहीं किया जा रहा। इतना ही नहीं, एम्बुलेंस वाहनों की दशा काफी खराब हो चुकी है। रोगियों को ले जाने के दौरान मार्ग में वाहन खराब हो जाते हैं जिस कारण रोगियों की जान को और खतरा बन जाता है। इस संबंध में कई बार आगाह करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही। वाहनों के लिए समय से तेल की व्यवस्था भी नहीं हो पाती। उन्होंने कहा कि जब तक उनकी न्यायोचित मांगें पूरी नहीं की जातीं वे सामूहिक अवकाश पर रहेंगे। इस दौरान 108 एम्बुलेंस के चालक दान सिंह, सुरेंद्र, सूरज, ईएमटी पूनम व राहुल जबकि खुशियों की सवारी वाहन के हरबंस सिंह राणा, सुल्तान खान व खीम सिंह आदिथे।