अंतर्राष्ट्रीय वाहन चोर गिरोह के दो सदस्य दबोचे
चोरी की एक कार, दो ट्रैक्टर और 11मोटरसाइकिलें बरामद, दो आरोपी फरार
रूद्रपुर। पुलिस ने अंतर्राष्ट्रीय वाहन चोर गिरोह का खुलासा किया है। इस मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्रतार कर लिया जबकि दो फरार हो गये। पुलिस ने गिरोह के सदस्यों की निशानदेई पर चोरी की गयी कार, दो ट्रैक्टर और 11 मोटर साइकिलें बरामद कीं। मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी वरिंदरजीत सिंह ने बताया कि जनपद में वाहन चोर गिरोह के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत एएसपी देवेंद्र पिंचा और सीओ हिमांशु शाह के नेतृत्व में टीम गठित की गयी। टीम ने चेकिंग के दौरान तेल मिल के पास कार संख्या यूके-06एफ/1675 को घेराबंदी कर पकड़ा तो पता चला कि यह कार जैन मंदिर के सामने रामलीला मैदान से चोरी की गयी थी। पुलिस ने कार में सवार वार्ड 9 गदरपुर व हाल मलिक कालोनी निवासी विक्की उर्फ विकास बजाज पुत्र ठाकुरदास बजाज और कटैया बलदेव सिंह थाना हाफिजगंज बरेली उत्तर प्रदेश निवासी भानुप्रताप पुत्र लालता प्रसाद को गिरफ्रतार कर लिया। पुलिस पूछताछ में पता चला कि उन लोगों ने हिमालय वाइन शाप गली नं- 5 महेंद्रनगर नेपाल निवासी हिमालय प्रसाद उर्फ हेमंत जोशी पुत्र चंद्रदत्त जोशी और कटैया बलदेव सिंह थाना हाफिजगंज बरेली यूपी निवासी राजीव पुत्र वेदपाल के साथ चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी राजीव बरामदगी स्थल बंद पड़ी नवभारत राइस मिल काशीपुर रोड से झाड़ियों में अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। पुलिस पूछताछ में दोनों वाहन चोरों ने बताया कि उन्होंने रूद्रपुर ट्रांजिट कैंप, दिनेशपुर और गदरपुर से चोरी की वारदात को अंजाम दिया। उनकी निशानदेई पर पुलिस ने चोरी किये गये दो ट्रैक्टर और 11 मोटरसाइकिलें भी बरामद कर लीं। पुलिस के मुताबिक चारों वाहन चोरों पर विभिन्न थानों में मुकदमे भी दर्ज हैं। पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है। मामले का खुलासा करने वाली टीम को एसएसपी ने ढाई हजार और एएसपी ने डेढ़ हजार रूपए इनाम देने की घोषणा की। खुलासा करने वाली टीम में कोतवाल कैलाश चंद भट्ट, एसएसआई कमलेश भट्ट, लाखन सिंह, एसआई वीएस बिष्ट, सतीश कापड़ी, होश्यिार सिंह, नवीन बुधानी, कां. अनुज वर्मा, भूपेंद्र सिंह, सुभाष चन्द्र, प्रताप सिंह, हेमंत जोशी, दिनेश ध्यानी, मनोहर सिंह, रंजीत सिंह शामिल थे।