कांग्रेस ने उतारे कमजोर उम्मीदवारः प्रियंका गांधी

0

वाराणसी। लोकसभा चुनाव 2019 में अभी दो चरणों की वोटिंग बाकी है, लेकिन कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने चैंकाने वाला बयान दिया है। एक बातचीत में प्रियंका ने स्वीकार किया है कि कांग्रेस ने कई सीटों पर कमजोर प्रत्याशी उतारे हैं। प्रियंका ने कहा, उत्तर प्रदेश में बीजेपी बुरी तरह हारेगी। जिन सीटों पर कांग्रेस मजबूत है वहां हमारे प्रत्याशी मजबूती से टिके हैं और इन जगहों से कांग्रेस जीतेगी। जहां हमारे उम्मीदवार थोड़े हल्के हैं, वहां हमने ऐसे प्रत्याशी दिए हैं जो बीजेप का वोट काटें। वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव नहीं लड़ने के सवाल पर प्रियंका ने कहा कि अगर वाराणसी से लड़ती तो वहीं तक सीमित रह जाती। वाराणसी से चुनाव नहीं लड़ने पर मैं निराश नहीं हूं। प्रियंका गांधी अपने लिए राजनीति में थोड़े ही आई है। कांग्रेस का संगठन यहां मजबूत बनाना है। राजनीति सिर्फ जीतने के लिए थोड़े ही होती है। पूर्वी उत्तर प्रदेश की चुनाव प्रभारी प्रियंका ने कहा कि मेरी रणनीति स्पष्ट है। बीजेपी को यूपी में हराना है। कांग्रेस अच्छा करेगी। मजबूत उम्मीदवार जीतेंगे, जहां हल्के उम्मीदवार हैं वहां बीजेपी का वोट कांटेंगे। गठबंधन का वोट नहीं काट रहा है, बीजेपी का कट रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.