लूट के मोबाइल समेत दो झपट्टामार दबोचे

0

हल्द्वानी। राह गुजरते लोगों से मोबाइल झपटने वाले दो युवकों को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर लूट के मोबाइल समेत गिरफ्तार कर लिया। ट्रांसपोर्टनगर चैकी प्रभारी सुशील कुमार ने बताया कि गत 4अप्रैल को नीलांचल कालोनी डहरिया निवासी ललित तिवारी पुत्र महेश चंद कालेज से घर लौट रहा था। मार्ग में धान मिल के समीप स्कूटी सवार तीन युवक अचानक उसके पास पीछे से आकर रूके और उसके हाथ से मोबाइल झपट लिया और फरार हो गये। ललित ने शोर मचाते हुए स्कूटी सवार युवकों का पीछा भी किया लेकिन वे धमकी देते हुए भागने में कामयाब हो गये। ललित की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गयी। चैकी प्रभारी ने बताया कि गत दिवस मुखबिर की सूचना पर उनकी अगुवाई में एसआई रमेश चंद पंत, कां. दिगम्बर सनवाल, ललित कांडपाल व भूपेंद्र सिंह छड़ैल तिराहा पहुंचे जहां कुछ देर बाद स्कूटी संख्या यूके-06एबी/4106 पर दो युवक आते दिखायी दिये। पुलिसकर्मियों को देख जब उन्होंने वापस लौटने का प्रयास किया तो संदेह होने पर पुलिसकर्मियों ने पीछा कर कुछ दूरी पर उन्हें दबोच लिया। पूछताछ में युवकों ने अपना नाम पता ग्राम हिम्मतपुर बैजनाथ हल्द्वानी निवासी मनोज बिष्ट उर्फ एमबी राइडर पुत्र स्व. नारायण सिंह व पीली कोठी हल्द्वानी निवासी नवल किशोर पुत्र प्रेमशंकर बताया। कड़ी पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि वह राह गुजरते लोगों से कई बार मोबाइल झपट चुके हैं। तलाशी लेने पर पुलिस ने नवल किशोर के पास से ललित तिवारी के हाथ से लूटा मोबाइल बरामद किया। पकड़े गये युवकों ने अपने तीसरे साथी का नाम हल्दूचैड़ लालकुआं निवासी विशाल पांडे बताया। जिसके खिलाफ लालकुआं थाने में मामले दर्ज हैं। पुलिस ने स्कूटी व मोबाइल कब्जे में लेकर पकड़े गये युवकों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.