108 कर्मियों की हड़ताल से बढ़ीं परेशानियां

0

रूद्रपुर। आपातकालीन सेवा 108 व खुशियों की सवारी में कार्यरत कर्मियों की हड़ताल आज भी जारी रही जिससे राजकीय चिकित्सालय में उपचार कराने आने वाले मरीजों की परेशानियां और बढ़ गयीं। आंदोलित कर्मचारी नई कम्पनी में अपने समायोजन की मांग कर रहे हैं साथ ही पूर्व में नियमानुसार दी जा रही सुविधाओं को भी जारी रखने का आग्रह कर रहे हैं। गौरतलब है कि शासन द्वारा आपातकालीन सेवा का टेंडर किये जाने के पश्चात नई कम्पनी द्वारा आगामी 1मई से कार्य प्रारम्भ कर दिया जायेगा। आंदोलित कर्मियों का कहना है कि नई कम्पनी द्वारा पुराने कर्मचारियों के स्थान पर नये कर्मचारियों की नियुक्ति की जा रही है जिस कारण उनके समक्ष रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है जबकि वह पिछले कई वर्षों से आपातकालीन सेवा में कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि यदि उनकी न्यायोचित मांग को स्वीकार नहीं किया जाता तो वे आंदोलन तेज करने को बाध्य होंगे। कर्मचारियों ने शासन प्रशासन से भी नई कम्पनी में उनको समायोजित करने के लिए आवश्यक कदम उठाने की मांग की। इधर आपातकालीन सेवा कर्मियों की हड़ताल जारी रहने से राजकीच चिकित्सालय में उपचार कराने आने वाले रोगियों एवं गर्भवती महिलाओं की परेशानियां दिनोंदिन बढ़ती जा रही हैं। ऐसे मरीजों को तीमारदार निजी वाहनों से चिकित्सालय पहुंचा रहे हैं। वहीं प्रसव के पश्चात नवजात शिशु व महिलाओं को चिकित्सालय प्रबंधन द्वारा घर भेजे जाने की व्यवस्था की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.