लाखों की स्मैक के साथ तीन गिरफ्तार
हल्द्वानी। एसएसपी सुनील मीणा द्वारा नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान में आज पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। पुलिस टीमों ने दो अलग अलग स्थानों पर लाखों की कीमत की स्मैक बरामद कर तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। मामले का खुलासा करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा ने बताया कि ट्रांसपोर्टनगर चैकी प्रभारी सुशील कुमार की अगुवाई में कां- ललित कांडपाल, भूपेंद्र, प्रमनीत सिंह व देवेंद्र सनवाल वाहन चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान टांडा चेकपोस्ट पर बिना नम्बर की बाइक पर संदिग्ध युवक आता दिखायी दिया। पुलिस टीम को देखकर जब उसने वापस लौटने का प्रयास किया तो संदेह होने पर पुलिसकर्मियों ने पीछा कर कुछ दूरी पर उसेदबोच लिया। पूछताछ में युवक ने अपना नाम पता ग्राम चैडेरा बहेड़ी बरेली निवासी रजा हुसैन पुत्र बाबू बख्श बताया। तलाशी लेने पर उसके पास से थैले में रखी 104-64 ग्राम स्मैक बरामद हुई। जब उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह स्मैक फतेहगंज निवासी एक व्यक्ति से लेकर आता है और यहां हल्द्वानी में विभिन्न विद्यालयों व हॉस्टल में जाकर छात्र-छात्राओं को इसकी आपूर्ति करता है। उसका कहना था कि वह पिछले काफी समय से इस कारोबार से जुड़ा है और पूर्व में एक बार जेल भी जा चुका है। पुलिस ने उसकी बिना नम्बर की मोटरसाइकिल व स्मैक कब्जे में ले ली। उन्होंने बताया कि बरामद स्मैक की अंतर्राष्ट्रीय कीमत करीब 25लाख रूपए है। वहीं एएसपी व सीओ के निर्देशन में थाना वनभूलपुरा पुलिस ने लाइन नं- 8 तिराहा वनभूलपुरा से अरशद पुत्र आरिफ निवासी मोहल्ला टांडा दादा मियां की गली थाना बहेड़ी जनपद बरेली को 3-5 ग्राम स्मैक व मुजाहिद पुत्र बहार अली शाह निवासी गफूर बस्ती एवं वनभूलपुरा को 3 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान अभियुक्त अरशद ने बताया कि वह बहेड़ी का रहने वाला है तथा सेन नगर बहेड़ी से स्मैक खरीदकर हल्द्वानी में सप्लाई करता है। टीम में थानाध्यक्ष वनभूलपुरा दिनेश नाथ महंत, कृपाल सिंह, गौर विश्वास, मुन्ना सिंह, मंगल सिंह नेगी शामिल थे।