महिलाओं से ठगी करने वाले गिरोह के दो सदस्य चढ़े हत्थे
नानकमत्ता। विगत दिवस नगर के मुख्य चैराहे पर महिला से दिनदहाड़े सोने की अंगूठी तथा सोने की चैन ठगी की वारदात को अंजाम देने वाले दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया जहां उन्हें जेल भेज दिया, जानकारी के अनुसार सितारगंज वार्ड 7 निवासी मूर्ति देवी पत्नी सत्य नारायण गर्ग दहला मार्ग में स्थित अपने दांत का उपचार कराने आई थी, नगर के मुख्य चैराहे पर बस का इंतजार कर रही थी तभी कार सवार व्यत्तिफयों ने महिला के पास पहुंच और नगर में चोरी होने की बात करते हुए अपने झांसे में लेकर महिला से सोने की अंगूठी सोने की चैन ले ली और फरार हो गये। महिला ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खगालना शुरू कर दिया। जिसकी निशानदेई पर पुलिस ने बांसमंडी बरेली निवासी मुजाहिद पुत्र आबिद और विनोद कुमार पुत्र राम बहादुर गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष नरेश पाल सिंह ने बताया है कि घटना में अंजाम देने वाले दो अन्य आरोपी बरेली निवासी मयूर पुत्र सरफराज, शावेज को पुलिस की पकड़ से फरार चल रहे हैं, पुलिस उनकी भी तलाश कर रही है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि जेवर बरेली के सर्राफा को 28 हजार रूपए मे बेच दिये है। पुलिस उसकी भी तलाश कर रही है। पुलिस ने घटना के प्रयुत्तफ कार संख्या यूपी25 बीयू 0171, और बाइक संख्या यूपी 32 डीआर 3013 कब्जे में ले ली है तथा आरोपियों के कब्जे से चार पीली धातु के अंगूठी दो कुंडल भी बरामद किए हैं, इधर थानाध्यक्ष ने बताया है कि ठगी करने वाले 12 लोगों का गैंग है जो रोडवेज बसों पर महिला को देख झांसा देकर पीले लिफाफे में आभूषणों को डाल देते हैं और उसके बाद वारदात को अंजाम देते हैं। इन ठगों ने हल्द्वानी, लालकुआं, खटीमा, काशीपुर, लखीमपुर खीरी, बदायूं बरेली मे घटना को अंजाम दिया है। पुलिस आरोपियों के इतिहास खंगालने में लगी हुई है, पकड़ने वाली टीम में एसआई अवनीश कुमार, ललित चैधरी,सुरेन्द्र बिष्ट, मोहित वर्मा बोबिन्दर, कुमार, विनोद जोशी ललित चैधरी, आदि शामिल थे।