चोरों ने लाखों के जेवर और नकदी पर किया हाथ साफ
गदरपुर। काशीपुर रोड पर रविवार हाट बाजार के सामने अज्ञात चोरों ने गृह स्वामी की गैरमौजूदगी में खिड़की के रास्ते घर में घुसकर लाखों रुपए के जेवरात एवं नकदी पर हाथ साफ कर लिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर घटना के संबंध में जानकारी हासिल की। काशीपुर रोड पर रविवार हाट बाजार के सामने व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष एवं फर्नीचर व्यवसाई जावेद सैफी का आवास है। शनिवार की सुबह जावेद सैफी अपने परिजनों के साथ जसपुर रिश्तेदारी में गए थे जहां से वापस लौटने पर शाम को वह अपनी सुल्तानपुर पट्टðी स्थित ससुराल में रुक गए। रविवार की सुबह 8ः00 बजे जावेद सैफी को उनके घर के दो मंजिलें की खिड़की के टूटे होने की जानकारी मिली। आनन-फानन में जावेद सैफी परिजनों के साथ अपने आवास पर पहुंचे। उन्होंने अंदर जाकर देखा तो उनके होश उड़ गए। अज्ञात चोर खिड़की के रास्ते घर में घुसे थे। उन्होंने कमरों के लॉक तोड डाले थे और संदूक एवं अलमारियों में रखे सब सामान को अस्त-व्यस्त कर रखा था। जावेद सैफी ने चोरी की घटना के संबंध में व्यापार मंडल अध्यक्ष पंकज सेतिया एवं पुलिस को अवगत कराया। चोरी की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष ललित मोहन जोशी एवं उप निरीक्षक जीडी भट्टð पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मौका मुआयना किया। इस बीच रुद्रपुर जा रहे पुलिस क्षेत्रधिकारी बाजपुर महेश चंद बिंजोला भी घटनास्थल पर पहुंच गए और उन्होंने चोरी के संबंध में जानकारी हासिल की। जावेद सैफी के मुताबिक अज्ञात चोरों ने घर में रखे लाखों रुपए के जेवरात एवं नकदी आदि पर हाथ साफ किया है। चोरों द्वारा बच्चों के स्कूल बैग से कापी- किताबें निकाल कर कमरे में ही फेंका गया था, अनुमान लगाया जा रहा है कि चोरों ने बैगों का उपयोग सामान आदि को ले जाने में किया है। थानाध्यक्ष ललित मोहन जोशी ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है, इधर, समाचार लिखे जाने तक जावेद सैफी द्वारा पुलिस को तहरीर नहीं सौंपी गई थी।