खनन माफियाओं ने किया वन विभाग की टीम पर हमला
किच्छा। अवैध खनन में लिप्त ट्रक को पकड़कर ले जा रही वन विभाग की टीम पर खनन माफियाओं ने हमला कर दिया। इस हमले में चार वनकर्मी घायल हो गये। खनन माफियाओं ने राइफल भी लूटने का प्रयास किया और जबरन वन विभाग की टीम से ट्रक छुड़वाकर ले जाने में कामयाब हो गये। वन विभाग के अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण किया। पुलभट्टा थाने में तहरीर के आधार पर पुलिस ने कई लोगों को नामजद करते हुए अज्ञात के खिलाफ भी विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। गत दिवस वन विभाग के दरोगा संतोष सिंह वन आरक्षियों के साथ जीप संख्या यूके-07जीए/0238 पर सवार होकर गश्त पर थे। डम्पी फार्म के निकट उपखनिज से लदा ट्रक संख्या यूपी-25सीटी/2832 को घेराबंदी कर उन्होंने पकड़ लिया और शक्तिफार्म रोड पर बनी वन चैकी ले जाने लगे। इसी दौरान देवभूमि स्कूल के निकट बाइक और जीप पर सवार 10-15 हमलावरों ने वन विभाग की टीम पर हमला बोल दिया। लाठी डंडों से लैस हमलावरों ने वन विभाग की टीम से मारपीट कर ट्रक छुड़वा लिया और फरार हो गये। इस हमले में वन दरोगा संतोष सिंह,वन आरक्षी गोपाल सिंह जीना, ललित मोहन हरबोला, पान सिंह मेहता घायल हो गये जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। सूचना पर रेंजर चंदन सिंह अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। पुलभट्टा पुलिस ने तहरीर के आधार पर आवास विकास किच्छा निवासी बलविंदर सिंह पुत्र रंजीत सिंह, भगवानपुर निवासी अमरजीत सिंह पुत्र दर्शन सिंह, सुंदर सिंह पुत्र कुंदन सिंह, फिरोजपुर शाहदरा निवासी नादिर, राशिद, नंदकिशोर पुत्र हरपाल और जयनारायण पुत्र कल्लू सहित करीब दर्जनभर लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।