निजी स्कूलों में छापेमारी जारी
गदरपुर। मुख्य शिक्षा अधिकारी एके सिंह के निर्देश परएनसीईआरटी की पाठय पुस्तकों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए तीन सदस्यीय टीम ने दूसरे दिन भी निजी स्कूलों में छापामार कार्यवााही की। खंड शिक्षा अधिकारी हवलदार प्रसाद एवं राजकीय इंटर कालेज के प्रधानाचार्य परशुराम दिवाकर ने एसएस पब्लिक स्कूल, रेड रोज पब्लिक स्कूल, पीएस मॉडल इंटर कालेज, प्रगति इंटर कालेज एवं सिटी मॉडल इंटर कालेज में एनसीईआरटी की पाठय-पुस्तकों की जांच की। टीम ने सरस्वती शिशु मंदिर में कक्षा-1 से 5 तक शिक्षण कार्य के उपयोग में लाई जा रही विद्या भारती प्रकाशन की सरस्वती गणित बोध की पाठय पुस्तक के स्थान पर एनसीईआरटी की गणित का जादू नामक पुस्तक लगाने के लिए स्कूल के प्रबन्धक चै0 विनोद सिंह फौगाट को निर्देशित किया। खंड शिक्षा अधिकारी हवलदार प्रसाद ने बताया कि सभी स्कूलों में छापामार कार्यवाही के दौरान एनसीईआरटी एवं राज्य सरकार के मानक के अनुरूप पाठय पुस्तकों की उपलब्धता पाई गई है। इस दौरान छापामार टीम के सदस्य सहायक प्रवत्तफा विवेक पंवार के अलावा विभिन्न स्कूलों के प्रबन्धक एवं प्रधानाचार्य मौजूद थे।