सीपीयू कार्यालय से कंटेनर चोरी

0

रुद्रपुर।सीपीयू कार्यालय में सीज किया गया कंटेनर अज्ञात लोग चुराकर ले गये जिससे सीपीयू विभाग में हड़कम्प मच गया। आनन फानन में वाहन की तलाश की गयी लेकिन वाहन का पता नहीं लग पाया। सीपीयू पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है। दर्ज रिपोर्ट में सीपीयू कार्यालय में तैनात उपनिरीक्षक मंगल सिंह ने बताया कि 31 दिसम्बर की रात्रि कंटेनर संख्या एमएच04ईएच/ 6532 इंदिरा चौक की ओर से नो एंट्री में खतरनाक तरीके से वाहन चला रहा था। जिस पर सीपीयू ने कंटेनर को रोककर सीज कर दिया। वाहन चालक ने अपना नाम पता बाजपुर फरीदाबाद निवासी साहिल बताया था। उसके पास गाड़ी के कागजात नहीं थे। सीपीयू ने वाहन सीज कर उसे इंदिरा चौक स्थित कार्यालय में खड़ा कर दिया। आज प्रातः सीपीयू कार्यालय के हेड कांस्टेबल ने बताया कि सीज किया गया कंटेनर वहां नहीं है जबकि रिलीज के कागजात भी नहीं थे। यातायात कार्यालय में खड़े सीज वाहन के चोरी होने से सीपीयू में हड़कम्प मच गया। आनन फानन में वाहन की खोजबीन की गयी लेकिन वाहन का पता नहीं चला। सीपीयू के एसआई मंगल सिंह की ओर से अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.