दो नम्बर प्लेटों पर चल रहे चार ट्रक पकड़े

एक ही मालिक के हैं चारों ट्रक,आरोपी फरार

0

रूद्रपुर। सिडकुल चैकी पुलिसकर्मियों ने मुखबिर की सूचना पर गत सायं सिडकुल क्षेत्र में दो अलग अलग नम्बर प्लेटों पर चल रहे च शर ट्रकों को अपने कब्ज्े में ले लिया। बताया जाता है कि चारों ट्रकों का स्वामी एक ही व्यक्ति है और पुलिस द्वारा की गयी कार्रवाई के पश्चात वह फरार हो गया है। पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। सिडकुल चैकी प्रभारी केजी मठपाल ने बताया कि उनकी अगुवाई में पुलिसकर्मी अमित कुमार, सुनील कुमार आदि क्षेत्र में गश्त पर थे। इसी दौरान मुखबिर से जानकारी मिलने पर पुलिस टीम देवछाया कम्पनी के पास पहुंची जहां दस टायरा ट्रक खड़ा था जिस पर रजिस्ट्रेशन नम्बर यूके- 06सीबीध् 0508 की प्लेट लगी थी। साथ ही खड़े एक अन्य ट्रक पर भी यही नम्बर प्लेट लगी थी। जब फैक्ट्री के गार्ड से इस संबंध में जानकारी ली तो उसका कहना था कि यह ट्रक माल लेकर सिडकुल की एक अन्य फैक्ट्री में छोड़ने के लिए जाता है। इस ट्रक स्वामी का सिडकुल की अन्य फैक्ट्रियों में भी कारोबार है। श्री मठपाल ने बताया कि मौके पर दोनों ही ट्रकों का कोई चालक एवं क्लीनर मौजूद नहीं था। दोनों ट्रक कब्जे में ले लिये गये। इसके पश्चात पुलिस टीम सिडकुल की ही एक अन्य फैक्ट्री सस्पेंशन कम्पनी के समीप पहुंची जहां पंजीकरण संख्या यूके-04डीध् 8935 के दो ट्रक खड़े दिखायाी दिये। पुलिस ने दोनों ट्रकों को कब्जे में ले लिया। आसपास खड़े लोगों से पूछताछ करने पर पता चला कि ये दोनों ट्रक ट्रांजिट कैंप निवासी अजय पाल पुत्र अम्बर प्रसाद के हैं। आसपास ट्रकों के चालक व क्लीनर मौजूद नहीं थे। पुलिस ने उक्त दोनों ट्रकों को भी कब्जे में ले लिया। इसके पश्चात पुलिस ने चारों ट्रकों के स्वामी अजय पाल के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.