रेरा कोर्ट ने मेट्रोपोलिस वासियों के हक में सुनाया फैसला

मेंटिनेंस का पूरा प्रोजेक्ट रेजीडेंट्स एसोसिएशन को सौंपने के दिए आदेश

0

रुद्रपुर। रूद्रपुर-हल्द्वानी हाईवे पर स्थित महानगर की पॉश कॉलोनी मेट्रोपोलिस सिटी के मेंटिनेंस के मुकदमें में रेरा कोर्ट ने मेट्रोपोलिस सिटी के निवासियों को बड़ी राहत देते हुए उनके हक में अहम फैसला दिया है। रेरा ने मेंटिनेंस के मामले में निर्माण कंपनी सुपरटेक को अक्षम मानते हुए मेंटिनेंस का पूरा प्रोजेक्ट एमआरडब्ल्यूए को सौंपने का फैसला दिया है। इस निर्णय से सुपरटेक की मनमानी से त्रस्त कॉलोनीवासियों के बीच हर्ष की लहर है। मालूम हो कि मेट्रोपोलिस रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन (एमआर डब्ल्यूए) के अध्यक्ष देवेंद्र शाही द्वारा करीब एक वर्ष पूर्व मेट्रपोलिस कॉलोनी के मेंटिनेंस में निर्माण कंपनी सुपरटेक की मनमानी के विरोध में रेरा कोर्ट में न्याय की गुहार लगाते हुए वाद दायर किया गया था। एमआरडब्ल्यूए प्रवक्ता अवतार सिंह बिष्ट ने आमरण अनशन आदि के माध्यम से भी कई बार कंपनी की ज्यादतियों का विरोध भी किया, लेकिन निर्माण कंपनी अपनी मनमानी करती रही। कंपनी की तानाशाही से आजिज आकर एमआरडब्ल्यूए को रेरा कोर्ट की शरण में जाना पड़ा। रेरा कोर्ट ने दायर वाद में कई सुनवाइयों के दौरान एमआरडब्ल्यूए के पक्ष में फैघ्सला दिया, मगर निर्माण कंपनी मामले को कानूनी दांवपेंच में फंसाकर आगे बढ़ाती रही। लेकिन एमआरडब्ल्यूए ने हार नहीं मानी। एमआरडब्ल्यूए के लंबे संघर्ष के बाद रेरा कोर्ट ने एमआरडब्ल्यूए के पक्ष में फैसला सुनाते हुए 2 माह के अंदर मेंटिनेंस का पूरा प्रोजेक्ट एमआरडब्ल्यूए को सुपुर्द करने का आदेश जारी कर दिया। एमआरडब्ल्यूए अध्यक्ष देवेंद्र शाही एवं प्रवक्ता अवतार सिंह बिष्ट ने बताया कि रोरा कोर्ट ने निर्माण कंपनी और एमआरडब्ल्यूए के बीच समझौता कराते हुए मेंटिनेंस का पूरा प्रोजेक्ट एमआरडब्ल्यूए को सौंपने के साथ ही एकाउंट्स आदि का आकलन करने के लिए दोनों पक्षों से एक-एक चार्टेड एकाउंटेंट नियुक्त करने और इन दोनों के बीच विवाद होने पर तीसरा चार्टेड एकाउंटेंट नियुक्त कर उसका फैसला माने जाने का भी आदेश दिया है। इस निर्णय पर आगे की रणनीति तय करने के लिए आगामी 28 अप्रेल को एमआरडब्ल्यूए के तत्वाधान में हाउसिंग क्लब में कॉलोनीवासियों की आमसभा बुलाई गई है। कोर्ट से जीतने पर आमसभा में एमआरडब्ल्यू के पदाधिकारियों को सम्मानित भी किया जाएगा। इस संबंध में विचार विमर्श के लिए एमआरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों की बैठक हुई, जिसमें देवेंद्र शाही, अवतार सिंह बिष्ट, बिहारी लाल चोमवाल, राकेश सिंह, संजय अरोरा, संजय सिंह, विक्रांत फुटेला, दलीप सिंह, संजीव पांडे, डॉ एके शर्मा, डॉक्टर वीरपाल सिंह, अनिल यादव, केहर सिंह, बृजेश तिवारी आदि शामिल रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.