चोरी की कार सहित दिल्ली का युवक दबोचा
रूद्रपुर। चोरी की कार सहित दिल्ली के एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से एक मोबाइल फोन और अन्य जरूरी कागजात भी बरामद किये गये हैं। मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी वरिंदर जीत सिंह ने बताया कि एकता विहार जयपुर गदरपुर दिल्ली निवासी जितेंद्र कुमार केसरी पुत्र गगन देव ने दर्ज रिपोर्ट में बताया था कि वह स्विफ्ट डिजायर कार डीएल1 वाईई/5971 का चालक हैै और दिल्ली औला कैब में गाड़ी चलाता है। 21अप्रैल को शिव विहार विकासपुरी नई दिल्ली निवासी दीपक सिंह पुत्र योगेंद्र सिंह ने आनलाइन बुकिंग करायी थी और जम्मू कश्मीर ले गया था। अगले दिन जम्मू कुछ घंटे रूकने के बाद वह रूद्रपुर आ गया और उसे सामान लेने गल्ला मंडी भेज दिया। जब वह वापस आया तो उसकी कार और मोबाइल गायब थे। उसने इसकी सूचना अपने परिजनों और वाहन स्वामी को दी जिस पर उन्होंने मुकदमा दर्ज कराया था। कोतवाल केसी भट्ट और एसएसआई कमलेश भट्ट के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया और आरोपी दीपक सिंह को भूरारानी रोड फ्लाईओवर के पास मय वाहन के गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से एक आधार कार्ड, डीएल, पेनकार्ड, विनोद के नाम से दो आधार कार्ड, एक डीएल, जावेद अख्तर नाम से तीन आधार कार्ड भी बरामद हुए। टीम में एएसपी देवेंद्र पिंचा, एसपी क्राइम प्रमोद कुमार, सीओ हिमांशु शाह ,एसआई लाखन सिंह, नीमा बोरा, सईदुल बहार, कां. भूपेंद्र सिंह, दिनेश ध्यानी, जगत सिंह, चन्द्र सिंह शामिल थे।