नगर निगम कर्मियों ने किया एमएनए के खिलाफ प्रदर्शन

0

काशीपुर। मुख्य नगर अधिकारी के कार्य से रोषित निगम के चालक तथा सफाई मजदूरों ने प्रदर्शन किया। उत्तरांचल स्वच्छ कार कर्मचारी संघ के बैनर तले आंदोलन रत वाहन चालकों ने आरोप लगाया कि नगर निगम क्षेत्र से कूड़ा उठाने के लिए चलने वाली गाड़ियों को पिछले 3 दिनों से डीजल उपलब्धनहीं कराया जा रहा है।जगह जगह कूड़े का अंबार लगने के कारण शहर में फैलती गंदगी से संक्रमण बीमारियों का खतरा बढ़ने लगा है। महापौर को दिए पत्र में प्रदर्शनकारियों ने बताया कि एम एन ए कूड़ा उठाने का काम ठेका प्रथा में देने का प्रयास कर रहे हैं। यदि ऐसा हुआ तो ट्रैक्टर चालक बेकार हो जाएंगे उनके पद समाप्त होंगे तथा परिवार भुखमरी के कगार पर आ जाएगा। सफाई के मामले में काशीपुर राज्य में चैथे स्थान पर है तथा देश में 380 वा स्थान प्राप्त है इसके बावजूद कूड़ा उठाने का काम ठेके पर दिए जाने का मामला किसी के भी गले नहीं उतर रहा। सफाई कर्मियों ने आरोप लगाया कि वर्ष 2017 18 तथा 19 यानी पिछले 3 वर्षों से उन्हें वर्दी नहीं मिली। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि चहेतों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य मुख्य नगर अधिकारी द्वारा ठेका देने का काम किया जा रहा है। प्रदर्शन करने वालों में संगठन के शाखा अध्यक्ष राजन, सुपर वाइजरवरिष्ठ उपाध्यक्ष बादलखत्री, कार्यकारिणी अध्यक्ष विनय चैधरी, उपाध्यक्ष सुभाष, उप सचिव अजय,कोषाध्यक्ष सुरेश सुपर वाइजर, विशाल ,अंकित आजाद, अनु, मोनू, राजकुमार मरदान आदि लोग थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.