बरेली एसटीएफ ने दबोचा 25 हजार का ईनामी बदमाश

0

गदरपुर। बरेली एसटीएफ की टीम ने वार्ड नं0-8 में अपने मित्र के घर रह रहे 25 हजार रूप्ये के ईनामी बदमाश का गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। गिरफ्तार ईनामी बदमाश को थाना अजीमनगर ले जाया गया है, उसके उपर हत्या का प्रयास, बलवा, सरकारी सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने के अलावा कई गंभीर मामलों में मुकदमा दर्ज थे। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की दोपहर बरेली एसटीएफ के इंस्पेक्टर अजय पाल सिंह यादव एवं उपनिरीक्षक राघवेंद्र सिंह के नेतृत्व में 6 सदस्यीय ने थाने पहुंचकर स्थानीय पुलिस को वार्ड नं0-8 में एक ईनामी बदमाश के होने के बारे में जानकारी। एसटीएफ की टीम ने आजादनगर वार्ड नंबर-8 में परवेज के यहां छापामार कर ग्राम नगलिया आकिल, थाना अजीम नगर जिला रामपुर निवासी अख्तर उर्फ चिड़िया पुत्र हाजी शौकत नामक बदमाश को धर दबोचने में सफलता हासिल की जिसके उपर रामपुर पुलिस द्वारा 25 हजार रूप्ये का ईनाम घोषित किया गया था। गिरफ्तार किये गये अख्तर उर्फ चिडिया को थाने ले जाकर पूछताछ कि गई। उसने बताया कि कुछ दिन पहले ही दिल्ली से आकर अपने मित्र परवेज के घर आकर रूक गया था। एसटीएफ के इंस्पेक्टर अजय पाल सिंह यादव ने बताया कि अख्तर उर्फ चिड़िया बहुत ही शातिर एवं चालाक प्रवृत्ति का अपराधी है जो अगस्त 2018 में अजीमनगर क्षेत्र में गौकशी के एक मामले में ग्रामीणों से भिड गया था और पुलिस के साथ मारपीट एवं सरकारी सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने का भी आरोपी था। पुलिस को उसकी तलाश थी लेकिन उसके बारे में कोई पता नहीं चल रहा था। अख्तर उर्फ चिडिया पर रामपुर पुलिस द्वारा 25 हजार रूप्ये का ईनाम भी घोषित किया गया था। एसटीएफ रामपुर के एसपी अिखलेश सिंह द्वारा अख्तर उर्फ चिडिया को पकडने के लिए बरेली एसटीएफ को जिम्मेदारी सौंपी गई थी। मुखबिर एवं सर्विलांस की मदद से अख्तर उर्फ चिडिया के पहले दिल्ली एवं उसके बाद गदरपुर में होने की जानकारी मिली तो एसटीएफ ने उसके बारे में जानकारी जुटाते हुए आजादनगर वार्ड नं0-8 में उसके मित्र परवेज के घर से गिरफ्तार कर लिया गया। अख्तर उर्फ चिडिया के खिलाफ थाना अजीम नगर में धारा-147, 148, 149, 323, 324, 332, 336 एवं धारा-307 के अलावा 7 क्रिमिनल एक्ट के तहत मुकदमें पंजीकृत हैं। इस दौरान गदरपुर थाने के उप निरीक्षक भुवनचंद जोशी, गणेश दत्त भटट एवं सिपाही राजेन्द्र बगडवाल एवं होमगार्ड दीपक शर्मा भी साथ थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.