ग्रामीणों को प्रताड़ित करने वाले लोगों के खिलाफ कार्यवाही की मांग
गदरपुर। निकटवर्ती ग्राम मकरंदपुर में कुछ लोगों द्वारा बंगाली समाज के कुछ परिवारों को सामाजिक रूप से तिरस्कृत कर प्रताड़ित किए जाने के मामले में आधा दर्जन से अधिक पीड़ित परिवारों ने महिला कल्याण संस्था की अध्यक्ष हीरा जंगपांगी के नेतृत्व में थानाध्यक्ष ललित मोहन जोशी से मुलाकात की। ग्राम मकरंदपुर निवासी सपन विश्वास ने पुलिस को सौंपी तहरीर में बताया कि उसके पुत्र अमरीक विश्वास का गांव की ही पूजा नामक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों परिवारों की सहमति से वर्ष 2015 में शादी भी करा दी गई थी। विवाह के बाद उनकी 3 वर्ष की बच्ची भी है, परंतु गांव के कुछ लोग आए दिन उनको नाजायज रूप से परेशान करते हैं और उनको सामाजिक रूप से तिरस्कृत करने की धमकी देकर प्रताड़ित कर रहे हैं। थाने पहुंचे अन्य परिवारों का भी कहना था कि उक्त लोगों द्वारा उनको समाज से अलग किया जा रहा है और समाज के साथ बने रहने के एवज में दंड के रूप में रूप्या देने के लिए दबाव बनाया जा रहा है जिसके लिए सहमति न जताने पर उनको प्रताड़ित किया जा रहा है। ग्रामीणों के साथ पहुंची महिला कल्याण संस्था की अध्यक्ष हीरा जंगपांगी ने बताया कि उक्त मामले को लेकर बुधवार को बंगाली समाज के लोगों की सर्वदलीय पंचायत भी रखी गई थी जिसमें गांव के कुछ लोगों द्वारा अभद्र तरीका अपनाया गया जिससे मामला तूल पकड़ गया था। उन्होंने कहा कि भोले-भाले ग्रामीणों को डरा धमकाकर प्रताड़ित करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। थानाध्यक्ष ललित मोहन जोशी ने मामले की जांच कराकर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। इससे पूर्व दर्जनों पुरुष एवं महिलाओं ने थाने पहुंचकर ग्रामीणों को प्रताडित करने वाले लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की। इस दौरान सुरंजन मंडल, निर्मल विश्वास, दुलाल हाल्दार, पंकज मंडल, सपन विश्वास, पुष्पा हाल्दार, सीमा विश्वास, शिखा मंडल, पूजा विश्वास, कल्पना कविराज, सुभद्रा, जयंती, जयमीना हाल्दार आदि तमाम ग्रामीण उपस्थित थे।