शतरंज के चैम्पियन बने तमिलनाडु के रघुरमन

0

रूद्रपुर। उत्तरांचल राज्य शतरंज संघ के तत्वावधान में आल इंडिया फीडे रेटेड ओपन शतरंज प्रतियोगिता के अंतिम राउण्ड व समापन दिवस का आयोजन कांफ्लुएंस वर्ल्ड स्कूल में हुआ। प्रतियोगिता में भारत के पांच राज्यों उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, तमिलनाडु व हरियाणा से 103 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। तमिलनाडु के रघुरमन ने ओपन फीडे चैम्पियनशिप हासिल की तो वहीं हल्द्वानी के अथर्व बिष्ट उपविजेता रहे। रघुरमन ने 8 अंक हासिल किये और अथर्व को 7 अंक मिले। वहीं रूद्रपुर के प्रियवत चित्रांगिया कोठारी तीसरे, हल्द्वानी के प्रखर कोठारी तीसरे, प्रत्युष फुलारा पांचवें, हिमांशु उनियाल छठे, रोमी पासी सातवें, चितरंजन सिंह महता आठवें, हर्षित विशाल नौवें, ख्याति हस्तीर दसवें स्थान पर रहे। अण्डर 15 में उत्त्र प्रदेश के अर्चित मौर्य, हल्द्वानी के सजन उनियाल और तमिलनाडु के श्यामसुंदर एस, अण्डर 12में हल्द्वानी के भार्गव सती, काशीपुर के शुभ सिंह सैनी, हल्द्वानी के तेजस जोशी, अण्डर 8 में बरेली कं अंजन त्रिपाठी, चित्रक्षी आर्य, बरेली की आराध्या गौतम, महिला वर्ग में हल्द्वानी की आयुषी कांडपाल, तनुजा कंसल, हल्द्वानी की कशिश बिष्ट ने पहला, दूसरा व तीसरा स्थान हासिल किया। समारोह के मुख्य अतिथि अर्जुन अवार्ड विजेता शतरंज खिलाड़ी ग्रांडमास्टर प्रवीण थिप्से, खेल अधिकारी डा. नागेंद्र शर्मा व डा. मनदीप सिंह ने विजेताओं को पुरस्कृत किया व सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान श्री थिप्से ने खिलाड़ियों को खेल के कई गुर बताये। उन्होंने बताया कि 22 से 26 अप्रैल तक विद्यालय में होने वालेआल इंडिया फीडे रेटेड गर्ल चैस टूर्नामेंट होगा जिसका उद्देश्य बालिकाओं को शतरंज के खेल में प्रोत्साहन देना व आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना है। राज्य शतरंज संघ के महासचिव संजीव चैधरी,नेशनल आर्बिटर अमित गंगवार, मृत्युंजय सिंह,आर्गेनाइजिंग कमेटी अध्यक्ष पुनीत छाबड़ा, कार्य अधिकारी नीरज शाह एवं संजय चड्डा आदि मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.