ऑडिशन में कलाकारों ने दिखाया हुनर
सितारगंज। शारदा इंस्टीटड्ढूट ऑफ फिल्म टेलेंट (सिफ्ट) के बैनर तले बनने जा रही हिन्दी फीचर फिल्म श्समझश् के लिए आज हुए निःशुल्क ऑडिशन में उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, बिहार एवं उत्तराखंड के सौ से अधिक कलाकारों ने हिस्सा लिया। कई कलाकारों का पहले चरण के लिए चयन भी किया गया। श्रीराम नगीना पैलेस में शारदा इंस्टीटड्ढूट ऑफ फिल्म टेलेंट (सिफ्ट) के बैनर तले हिन्दी फीचर फिल्म समझ के लिए ऑडिशन हुआ। वरिष्ठ समाजसेवी श्री राम नगीना प्रसाद, फिल्म निर्माता खूब सिंह विकल, डायरेक्टर प्रताप दत्ता, थिएटर से जुड़े डा. अभिजीत मंडल, गीतकार बबलू सागर, सिफ्ट प्रवक्ता आकाश सिंह आदि ने भारत माता के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर ऑडिशन का शुभारंभ किया। श्री राम नगीना प्रसाद ने सिफ्ट के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि स्थानीय कलाकारों को मंच देकर बड़ा काम किया है। फिल्म निर्माता खूब सिंह विकल ने बताया कि हिन्दी फीचर फिल्म समझ उत्तराखंड की पृष्ठभूमि पर आधारित है। जो पलायन, नशे की प्रवत्ति पर चोट और यहाँ की संस्कृति को बचाने के इर्द गिर्द है। उन्होंने बताया कि बॉलीवुड फीचर फिल्म समझ हिन्दी और कुमाऊंनी भाषा में बनेगी। जिसके लिए बेहतरीन कलाकारों के चयन के लिए ऑडिशन किया गया है। ऑडिशन में उत्तर प्रदेश, दिल्ली, बिहार, हरियाणा व उत्तराखंड के तमाम कलाकारों ने हिस्सा लिया है। जिसमें से कई कलाकारों का पहले चरण के लिए चयन भी किया गया। फिल्म की शूटिंग जल्दी ही उत्तराखंड, दिल्ली व मुम्बईमें शुरू होगी। श्री विकल ने कहा कि सिफ्ट की कोशिश है कि फिल्म में ज्यादा से ज्यादा स्थानीय कलाकारों को काम दिया जाए। उन्होंने यह भी बताया चूंकि स्थानीय कलाकारों को मुम्बई आदि बड़े शहरों में काम नहीं मिल पाता है इसलिए ऐसे कलाकारों को मौका देने के लिए ही फिल्म बनाई जा रही है। कलाकारों के चयन की प्रक्रिया जारी है और जो लोग किसी कारण से ऑडिशन में नहीं आ सके हैं वे सीधे भी संपर्क कर सकते हैं। इनके लिए जल्दी ही अलग से ऑडिशन कराया जाएगा। इस मौके पर प्रियांशु गौर, आकाश सिंह, संजीव मण्डल, वीर सिंह, भारत सिंह, ठाकुर दास, विशाल शर्मा, सोनू शर्मा, प्रकाश, शिव कुमार आदि उपस्थित रहे।