सड़क हादसे में घायल युवक की मौत
काशीपुर। थर्टी फर्स्ट की रात हादसे की चपेट में आकर मौत के मुंह में समाए युवक के शव का पोस्टमार्टम कर आज उसे परिजनों के हवाले कर दिया गया। अचानक घटित घटना को लेकर मृतक के परिजनों में शोक की लहर है। मामले की तहरीर मृतक परिजनों द्वारा संबंधित थाना पुलिस को दे दी गई। ज्ञातव्य है कि रेहता बाजपुर निवासी 22 वर्षीय विशाल पुत्र चंद्रपाल गत रात अपने दोस्त शेऽपुरी बिजनौर उत्तर प्रदेश निवासी अरुण पुत्र गोपी के साथ कार संख्या यूके18 सी 2999 पर सवार होकर घर की ओर जा रहा था। इसी दौरान मार्ग में विक्रमपुर के पास सड़क पर ऽड़े कंटेनर संख्या एनएल 01एबी/1534 से डिजाइन की भिड़ंत हो गई। हादसे में कार सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हुए। घायलों में अस्पताल ले जाते हुए विशाल की रास्ते में मौत हो गई जबकि अरुण को नाजुक हालत में इलाज के लिए एक निजी अस्पताल ले जाया गया। घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम है। बताया गया कि पाली फ्रलेक्स फैक्ट्री में आने वाले कंटेनर आए दिन सड़क पर ऽड़े होते हैं जिससे हादसों की आशंका बनी रहती है इस घटना में भी पॉलीफ्रलेक्स फैक्ट्री के प्रबंधन की लापरवाही ऽुलकर सामने आई। मृतक के पिता चंद्रपाल सिंह पुत्र इंदर सिंह द्वारा मामले की तहरीर संबंधित थाना पुलिस को सौंप दी गई। मृतक बहन भाई समेत भरा पूरा परिवार छोड़ गया।