एटीएम कार्ड बदलकर हजारों की नकदी उड़ाई

0

रूद्रपुर। ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में साइबर क्राइम की घटनाएं दिनोंदिन बढ़ती जा रही हैं। जबकि एटीएम के बाहर सुरक्षा व्यवस्था भी मौजूद रहती है। बावजूद इसके घटनाओं का न रूक पाना सुरक्षा व्यवस्थाओं में कमी दर्शाता है। विगत दिवस अज्ञात व्यक्ति द्वारा एटीएम में रूपए निकालने आये खाताधारक का एटीएम कार्ड बदलकर हजारों की नकदी निकाल लिये जाने का मामला सामने आया। घटना की रपट दर्ज करा दी गयी है। मूलरूप से ग्राम सिगरौरा थाना बिनावर बदायूं निवासी राजीव कुमार पुत्र महेश पाल ने बताया कि वह वर्तमान में श्मशान भूमि रोड आजादनगर ट्रांजिट कैंप में रहता है। गत 16अप्रैल की सायं वह विवेकनगर में चामुण्डा मंदिर के समीप स्थित एटीएम में पैसे निकालने गया जहां दो बार एटीएम कार्ड डालने के बाद भी पैसा नहीं निकला। उसने बताया कि एटीएम के समीप एक युवक खड़ा था। उसने कहा कि कार्ड दे दो,वह पैसे निकाल देगा जिसके पश्चात उस युवक ने एटीएम कार्ड मशीन में लगाकर यह कहकर वापस लौटा दिया कि खाते में पैसे नहीं हैं। राजीव का कहना है कि कुछ देर बाद उसके मोबाइल पर मैसेज आया कि उसके खाते से 8हजार निकाल लिये गये हैं।राजीव का कहना है कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसका एटीएम कार्ड बदलकर रूपए निकाल लिये गये। पुलिस ने घटना की रपट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पेटीएम द्वारा खाते से निकालेे 35 हजार

रूद्रपुर। अज्ञात व्यक्ति द्वारा पेटीएम के माध्यम से एक व्यक्ति के खाते से 35हजार रूपए निकाल लिये गये। मामले की सूचना देने के लिए पीड़ित पुलिस कार्यालय के चक्कर काट रहा है। ध्रुव विहार कालोनी फुलसुंगी निवासी लाजर पुत्र प्रसादीलाल ने बताया कि उसका संयुक्त बचत खाता है। गत 17मार्च को अज्ञात व्यक्ति द्वारा पेटीएम के माध्यम से उसके खाते से 35हजार रूपए निकाल लिये गये। इस संबंध में उसने बैंक को जानकारी दी साथ ही पेटीएम को भी इस संबंध में सूचना दी। उसने बताया कि वह घटना की रपट दर्ज कराने के लिए पुलिस कार्यालय के चक्कर काट रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.