मतदान कम होने के लिए बीएलओ जिम्मेदारःचीमा
काशीपुर। वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में मत का प्रतिशत कम होने के लिए क्षेत्रीय विधायक हरभजन सिंह चीमा ने बीएलओ को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि यदि बीएलओ दायित्वों का भली प्रकार निर्वाण करते तो निश्चित रूप से मतों के प्रतिशत में इजाफा होता। विधायक चीमा महाराज रामनगर रोड स्थित अपने कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मत का प्रतिशत कम होने से सभी राजनीतिक दलों को नुकसान होगा। पत्रकारों से मुखातिब चीमा ने कहा कि बूथ लेवल ऑफिसर बोट बनाने के प्रति अपनी जिम्मेदारी भली प्रकार निभा नहीं पाए। बीएलओ की लापरवाही के कारण सूची में नाम न होने से तमाम लोग वोट डालने से वंचित रह गए। बीएलओ ने मतदाता सूची उपलब्ध नहीं कराई। 18 वर्ष से ऊपर आयु के लोगों का वोट नहीं बन सका। विधायक ने कहा कि खासकर युवा वर्ग मताधिकार से वंचित रह गया। उन्होंने यह भी कहा कि बीएलओ द्वारा पर्चियों को वितरण करने में भी घोर लापरवाही बरती गई। चीमा ने बेमौसम हो रही बरसात से खराब हो रही गेहूं की फसल पर भी उन्होंने चिंता जतायी। विधायक ने कहा कि गेहूं खरीद के सेंटर खुले होने के बावजूद किसान 100 से डेढ़ सौ रुपए कम रेट पर गेहूं खुले बाजार में बेचने को विवश है। उन्होंने बे मौसम बरसात से हो रही गेहूं की फसल के नुकसान को दोहरा नुकसान बताया। विधायक चीमा ने कहा कि नगर निगम के मुख्य नगर अधिकारी द्वारा अधिकांश सफाई कर्मियों की डड्ढूटी चैती मेले में लगाने के कारण शहर की नालियां कचरे से पट गई है। उन्होंने कहा कि शहर इस समय सफाई व्यवस्था से जूझ रहा है। उन्होंने कहा कि समय रहते इस तरह की समस्याओं पर जिम्मेदार अधिकारियों को गौर करना चाहिए। वार्ता के दौरान राम मेहरोत्रा एवं पार्षद गुरविंदर सिंह चंडोक मौजूद थे।