नकाबपोश बदमाशों ने घर में मचाया तांडव
महिलाओं को बंधक बनाकर नकदी और सोने के आभूषण लूटे, गांव में दहशत
नानकमत्ता। गतरात्रि नकाबपोश बदमाशों ने एक घर में घुसकर जमकर तांडव मचाया। बदमाशों ने महिलाओं को बंधकबना लिया और हजारों की नकदी और सोने के जेवरात लूट लिये। विरोध जताने पर उन्होंने महिलाओं पर धारदार हथियारों से हमला कर उन्हें घायल कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। जानकारी के अनुसार ग्राम दीन नगर निवासी रविंदर कौर पत्नी मलकीत सिंह, जोगिंदर कौर पत्नी ध्यान सिंह सास बहू दोनों घर का ताला बंद कर सो रहे थे, गौशाला में मवेशी की चिल्लाने की आवाज आ रही थी, रविंदर कौर ने मवेशी देखने के लिए ताला खोला कि तभी सामने से करीब आधा दर्जन नकाबपोश घर में घुस आये और उन्हें घेर लिया। जब महिलाओं ने शोर मचाने का प्रयास किया तो उन्होंने दोनों महिलाओं को बंधक बना लिया और उन पर धारदार हथियारों से हमलाकर घायल करदिया। बदमाशों ने घर को खंगाला लेकिन घर में रखी अलमारी की चाबी नहीं मिली तो उन्होंने अलमारी के ताले तोड़ दिये और 5 तोले ेसोने के आभूषण और 25हजार की नकदी उड़ा ली। बदमाशों ने लगभग एक घंटे तक घर में जमकर तांडव मचाया और घर में लगे कुछ मोबाइल तोड़ दिये और एक मोबाइल भी साथ ले गये। बदमाशों के घर से भागने के बाद किसी तरह महिलाओं ने खुद को बंधन मुक्त किया और शोर शराबा किया। तब जाकर ग्रामीण एकत्र हुए। सूचना मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पिंचा, क्राइम एसएसपी प्रमोद शाह, एसओजी टीम के इंस्पेक्टर तुषार बोरा, डॉग स्क्वाड इंचार्ज रमेश चंद्र, थानाध्यक्ष नरेश पाल सिंह ने मौके का निरीक्षण किया और घटना की जानकारी ली। इस दौरान तमाम ग्रामीणों का हुजूम लग गया और उन्होंने जल्द मामले के खुलासे की मांग की। महिला रविन्द्र कौर ने बताया कि उसके पति मलकीत सिंह व उसके दो पुत्र विदेश में नौकरी करते हैं जिस कारण वह घर में अकेली थी। उसने बताया कि हथियारबंद बदमाशों में से एक युवक पंजाबी भाषा में बात कर रहा था। दीननगर गांव में लूट की इस वारदात से सनसनी मची है।