रुद्रपुर में निःशुल्क स्वास्थ्य सेमिनार 20 अप्रैल को

डॉ. पीयूष सक्सेना देंगे क्लीजिंग थैरेपी की जानकारी

0

रूद्रपुर। आम जनता को जटिल बीमारियों से सम्बंधित रोगों से छुटकारा दिलाने के लिए रूद्रपुर सिटी क्लब एवं वालिंटियर्स की ओर से सिटी क्लब में अपना इलाज अपने हाथ कैसे संभव है इसी विषय को लेकर आगामी 20 अप्रैल को निःशुल्क स्वास्थ्य सेमिनार का आयोजन किया जायेगा। इस सेमिनार में क्लीजिंग थेरेपी के प्रणेता एवं पीएचडी नेचुरोपैथी यूएसए डॉ. पीयूष सक्सेना क्लीजिंग थैरेपी के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। सिटी क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में प्रदीप बंसल ने बताया कि क्लीजिंग थैरेपी शरीर में होने वाले कई रोगों से छुटकारा दिलाने में कारगर सिद्ध हो रही है। इस तकनीक से घर पर ही अपने आंतरिक अंगों की सफाई करे जमा टॉक्सिन्स को शरीर से बाहर निकाल कर 90 प्रतिशत स्वास्थ्य सम्बंधी समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है। सबसे बड़ी बात यह है कि इसका कोई साइडइफेक्ट नहीं है और न ही किसी तरह की दवाई लेनी है। श्री बंसल ने बताया कि शहरवासियों को स्वास्थ्य सम्बंधी समस्याओं से छुटकारा दिलाने के लिए क्लीजिंग थैरेपी को हर व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए अभियान शुरू किया गया है। इसी के तहत रूद्रपुर सिटी क्लब में 20 अप्रैल को शाम 4 से 6 बजे एक सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस थैरेपी करने के बाद छह माह तक हार्ट अटैक नहीं हो सकता। इसके अलावा किडनी और गॉल ब्लेडर की पथरी से भी यह छुटकारा दिलाती है। यही नहीं त्वचा सम्बंधी सभी रोग, एलर्जी, सोरायसिस, ब्लड शुगर, जोड़ों के दर्द, आर्थराइटिस, साइटिका, स्पॉन्डिलाइटिस, थाईराइड की गड़बड़ी, यूरिनल इंफेक्शन, डिप्रेशन, एंजायटी, तनाव, शरीर में पानी जमा होना, लीवर संबंधित रोग, इंसोमिनिया, एसिडिटी और हाईपर एसिडिटी, एनीमिया, दमा, नाक-कान-गले संबंधित रोग, जुकाम खासी, नजला, सायनायटिस, सिर दर्द, माइग्रेन, मोटापा, महिलाओं के रोग आदि में भी यह थैरेपी रामबाण साबित हो रही है। श्री बंसल ने बताया कि इस थैरेपी को अब जन जन तक पहुंचाकर लोगों को निरोग बनाने का अभियान शुरू किया गया है। सिटी क्लब के बाद शहर के अन्य स्थानों पर भी इस थेरेपी की जानकारी देने के लिए सेमिनार आयोजित किये जायेंगे। उन्होंने लोगों ंसे सेमिनार में पहुंचकर इसका लाभ उठाने की अपील की है। वार्ता के दौरान अशोक सिंघल, हरनाम चैधरी, राज कुमार अरोरा, शिव कुमार बंसल, विजय भूषण गर्ग,पम्मी सुखीजा,ललित मिगलानी, चरणजीत सिंह, भरत शाह, विष्णु सक्सेना,किशोर शर्मा,महेश अग्रवाल, अंकुर श्यामपुरिया आदि थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.