धन दोगुना करने का लालच देने वाले दो युवक दबोचे
रूद्रपुर। लोगों को लालच देकर धन जमा करने व किश्तों में धन दोगुना वापस करने का कारोबार करने वाले दो शातिर युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और उनके पास से कम्प्यूटर व फर्जी दस्तावेज भी बरामद किये। मामले का खुलासा करते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी हिमांशु शाह ने बताया कि ट्रांजिट कैंप थाने के उपनिरीक्षक दिनेश सिंह व धर्मेन्द्र आर्या की अगुवाई में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर गंगापुर मार्ग में जेपीएस स्कूल के पास स्थित जीएल शाइन कम्पनी में औचक दबिश दी जहां कम्प्यूटर व फर्जी दस्तावेज बरामद किये गये। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मौके पर मूढ़ापांडे मुरादााबाद निवासी रूप किशोर पुत्र रामकुमार व ग्राम जसमोली शहजादनगर मिलक रामपुर निवासी चन्द्रपाल पुत्र मढई लाल को गिरफ्तार कर लिया।उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा ग्राहकों से 10हजार रूपए जमा कराकर 1800 रूपए प्रतिमाह की दर से 10माह में 18000 रूपए वापस देने व पांच हजार रूपए जमा कराकर 900 रूपए प्रतिमाह की दर से 10माह में 9हजार रूपए वापस देने का प्रलोभन दिया जाताथा। इस संबंध में ट्रांजिट कैंप थाने में पूर्व में धोखाधड़ी का मामला भी दायर किया गया था। उन्होंने बताया कि जीएल शाइन कम्पनी का रामपुर में भी कार्यालय है और कम्पनी संचालक पूर्व में भी कई लोगों से धोखाधड़ी कर रूपए ऐंठ चुके हैं। पुलिस टीम में कां. रघुनाथ सिंह, राकेश खेतवाल व प्रकाश चिलकोटी भी शामिल थे।