आग से लाखों की नकदी और सामान राख
रूद्रपुर। आज प्रातः आग लगने से एक कार्यालय में रखी लाखों की नकदी व सामान जलकर राख हो गया। वहीं गतरात्रि शक्ति विहार में ट्रांसफार्मर में आग लगने से हड़कम्प मच गया। दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। एलायंस किंग्सटन निवासी पूरन चंद का कार्यालय नवोदय विद्यालय के सामने है जहां आज प्रातः शार्ट सर्किट के चलते कार्यालय में आग लग गयी। सूचना मिलने पर दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं लेकिन तब तक कार्यालय में रखी 3 लाख की नकदी, फर्नीचर, एसी, काउंटर, कम्प्यूटर व अन्य सामान जलकर राख हो गया। इस अग्निकांड में लाखों का नुकसान हो गया। वहीं दूसरी तरफ गतरात्रि शक्तिविहार कालोनी में रखे ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग गयी। चूंकि इन दिनों अटरिया मेला चल रहा है। ट्रांसफार्मर में आग लगने से वहां श्रद्धालुओं में हड़कम्प मच गया। आग लगने की सूचना मिलने पर अटरिया मेले में बनायी गयी अस्थायी पुलिस चैकी में खड़ी दमकल विभाग की गाड़ी आनन फानन में घटनास्थल पर पहुंची और किसी तरह आग पर काबू पाया गया। ट्रांसफार्मर में आग लगने के कारण काफी देर तक विद्युत आपूर्ति बाधित रही। अटरिया मेला इंचार्ज सोनिका जोशी व अन्य पुलिसकर्मी भी घटनास्थल पर पहुंचे और वहां मौजूद भीड़ को तितर बितर किया।