एटीएम का पिन पूछकर खाते से 40 हजार उड़ाये
रूद्रपुर।अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन पर एक व्यक्ति का एटीएम पिन नम्बर पूछकर उसके खाते से 40हजार रूपए निकाल लिये जाने का मामला प्रकाश में आया है। मामले की रपट दर्ज करा दी गयी है। दर्ज रपट में तीनपानी डाम फुलसुंगा निवासी अशोक वर्मा ने बताया कि उसके पास गुड़गांव हरियाणा निवासी रवि गुप्ता नाम के एक व्यक्ति का फोन आया जिसने खुद को बैंक का कर्मचारी बताते हुए कहा कि वह बैंक से बोल रहा है। उसका कहना था कि एटीएम को आधार नम्बर से लिंक करना है। एटीएम का पिन नम्बर बताओ। रवि का यह भी कहना था कि मोबाइल पर जो नम्बर आयेगा जल्दी से बता देना। अशोक का कहना है कि इसके पश्चात रवि के कई मैसेज आये। उसने कहा कि आप नम्बर जल्दी नहीं बता रहे हो जिस कारण प्रक्रिया में देर लग रही है। इसके पश्चात मोबाइल में जल्दी जल्दी मैसेज आने लगे जिसे वह अच्छी तरह से नहीं पढ़ पाया और आवश्यक पूछी गयी जानकारियां देता रहा। अशोक का कहना है कि कुछ देर पश्चात उसके मोबाइल पर मैसेज आया जिसमें उसके खाते से 40हजार रूपए निकाल लिये जाने की बात कही गयी थी जो यस बैंक से निकाला जाना दिखाया गया। पुलिस ने रवि गुप्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।