युवक को अगवा कर फिरौती मांगी

0

रूद्रपुर। ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्रांतर्गत निवासी युवक का विगत सायं अज्ञात लोगों द्वारा अपहरण कर लिया गया और उसके पश्चात मोबाइल पर परिजनों से 1-20लाख की फिरौती मांगी गयी जिससे परिजनों में हड़कम्प मच गया। मुसीबत में घिरे परिजन जब ट्रांजिट कैंप थाने में सूचना देने पहुंचे तो परिजनों का आरोप है कि वहां उनकी कोई सुनवाई नहीं की गयी। आज परिजन न्याय की गुहार को लेकर एसएसपी कार्यालय पहुंचे। मोहल्ला अरविंदनगर ट्रांजिट कैंप निवासी मुन्नी देवी पत्नी सुरेश चंद ने बताया कि वह अपने चार पुत्रों व दो पुत्रियों के साथ अरविंदनगर में रहती है। उसका एक पुत्र मनोज लेबर अड्डे सिडकुल में काम करता है। गत 13अप्रैल की सायं कुछ बदमाश चैपहिया वाहन में सवार होकर घर के समीप पहुंचे और मनोज को जबरन गाड़ी में बैठा लिया और उसे अगवा कर ले गये। मुन्नी का कहना है कि दबंगों ने अपने मोबाइल से फोन कर 1-20लाख रूपए की फिरौती मांगी तथा कहा कि जब तक फिरौती नहीं दोगे वह उसे नहीं छोड़ेंगे। मुन्नी ने बताया कि पुत्र को अगवा कर ले जाने की घटना से उस पर मुसीबत का पहाड़ टूट पड़ा और वह तत्काल भागती हुई थाने पहुंची जहां मौजूद पुलिसकर्मियों द्वारा यह कहकर भगा दिया कि तुम्हारा मामला लेनदेन का है। पुलिस ने उसकी कोई सुनवाई नहीं की। मुन्नी देवी का कहना है कि उसका पुत्र अभी भी बदमाशों के चंगुल में है और उसकी जान को खतरा बना हुआ है। मुन्नी ने बताया कि जब उसने मोबाइल पर अपहरणकर्ताओं से बातचीत की तो उनका कहना था कि रूपए लेकर किच्छा में पटरीगांव आ जाओ। तुम्हारे लड़के को छोड़ देंगे। साथ ही वह पुत्र को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दे रहे हैं। उनकी बातों की रिकार्डिंग मोबाइल में सुरक्षित है। मुन्नी देवी ने तहरीर सौंपकर पुलिस से पुत्र की जानमाल की सुरक्षा व अगवा करने वालों के खिलाफ रपट दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.