भाजपा विधायक के जाति प्रमाणपत्र को कांग्रेस ने बनाया मुद्दा
देहरादून। प्रदेश में कांग्रेस और भाजपा के बीच रार फिर तेज हो गई है जबकि हरिद्वार में भाजपा विधायकों के बीच खींचतान ने पार्टी की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। हरिद्वार जिले में भाजपा विधायकों कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और देशराज कर्णवाल के बीच विवाद में जाति प्रमाणपत्र फर्जी बताने के बाद कांग्रेस ने मुद्दा बना लिया है। आज दोपहर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल राजभवन पहुंचा और राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा। प्रदेश की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को सौंपे गये ज्ञापन में कांग्रेस ने भाजपा विधायक के जाति प्रमाणपत्र मामले की जांच की मांग की है।भाजपा के खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल के जाति प्रमाणपत्र को फर्जी बताए गये है। इन जिसके आधार पर उन्होंने विधानसभा का चुनाव लड़ा। एक जनप्रतिनिधि होने के नाते उनके द्वारा लगाये गये गंभीर आरोपों की अनदेखी नहीं की जा सकती है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि लगातार मीडिया में खबरें आने के बावजूद राज्य सरकार ने इस मामले में संज्ञान नहीं लिया है। इसलिये इस पूरे प्रकरण की जांच की जाये। इसके साथ ही विधायक कुंवर प्रणव सिंह के द्वारा लगाये गये आरोपों के मद्देनजर श्री देशराज कर्णवाल के सभी दस्तावेजों की पड़ताल की जाये और दोनों के बयानों में जो भी दोषी पाया जाये उसके विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाये। वहीं प्रदेश कांग्रेस ने विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को लेकर दिए बयान पर तीखी आपत्ति जताई है। पार्टी ने आरोप लगाया कि भाजपा नेता राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का अपमान कर रहे है। वहीं प्रदेश कांग्रेस इसे मुद्दा बनाने जा रही है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि जाति प्रमाणपत्र में फर्जीवाड़े का विधायक का आरोप गंभीर है। सरकार को खुद ही इस मामले की जांच करानी चाहिए। सरकार ऐसे मामले में चुप्पी नहीं साध सकती।