क्राइम बैठक में अपराध नियंत्रण के लिए दिए निर्देश

0

रूद्रपुर।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वरिंदर जीत सिंह ने आज पुलिस लाइन में आयोजित मासिक क्राइम बैठक में सभी अधीनस्थ अधिकारियों व कर्मचारियों को अपराध नियंत्रण के लिए कड़े निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने कहा कि अपराध नियंत्रण के लिए सभी अधिकारी व कर्मचारी आपसी सामंजस्य बैठाकर कार्य करें। उन्होंने लोकसभा मतदान शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने पर सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को बधाई दी साथ ही कहा कि आगामी 23मई को होने वाली मतगणना के लिए भी सभी अधिकारी अपने दायित्वों का निष्ठा से निर्वहन करें। उन्होंने बताया कि पुलिस लाइन परिसर में सुझाव पेटिका लगायी जायेगी जिसमें समस्त अधिकारी व कर्मचारी अपनी विभिन्न समस्याओं व सुझावों की जानकारी लिखित रूप में दे सकते हैं। उन्होंने बताया कि काशीपुर में तैनात चीता मोबाइल कर्मियों को बॉडी होम कैमरे उपलब्ध कराये जायेंगे। एसएसपी ने पुलिस अधिकारियों को सम्पूर्ण जनपद में अवैध खनन पर प्रभावी ढंग से कार्रवाई करने के निर्देश दिये साथ ही उन्होंने कहा कि खनन क्षेत्रों में यदि किसी पुलिसकर्मी की मिलीभगत पायी गयी तो उसके खिलाफ जांच कर कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने यातायात व्यवस्था दुरूस्त करने के भी निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि लम्बित विवेचनाओं का शीघ्र निस्तारण किया जाये और न्यायालय द्वारा वारंटी अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई की जाये। एसएसपी ने कहा कि शिकायतें लेकर आने वाले फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से लेकर उनका शीघ्र निस्तारण किया जाये, रात्रि गश्त बढ़ायी जाये और संवेदनशील क्षेत्रों में नई चैकियां बनाने के लिए सम्बन्धित थानाध्यक्ष प्रस्ताव बनायें ताकि उन्हें पुलिस हेड क्वार्टर प्रेषित किया जा सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश के साथ जनपद में चुनाव आचार संहिता अभी लागू है। एसएसपी ने कहा कि प्रमुख स्थानों पर लगाये गये सरकारी एवं गैर सरकारी सीसी टीवीकैमरे की पूरी जानकारी को रजिस्टर में दर्ज किया जाये ताकि समय आनेपर उनका सही उपयोग किया जा सके। बैठक में एएसपी देवेंद्र पिंचा, डा. जगदीश चंद, एसपी क्राइम प्रमोद कुमार, सीओ कमला बिष्ट, हिमांशु शाह, सुरजीत सिंह, मुकेश ठाकुर, महेश चंद बिंजोला, कोतवाल कैलाश भट्ट, उमेश मलिक, अबुल कलाम, चंचल शर्मा, गोविंद बल्लभ जोशी, तुषार बोरा, विद्यादत्त जोशी, संजय सिंह, मोहन चंद पांडे, कुलदीप सिंह अधिकारी, ओमप्रकाश शर्मा, ललित मोहन जोशी, दिनेश फर्त्याल, अशोक कुमार, जसविंदर सिंह, नरेश पाल, संजय पाठक, एन एस कुंवर, नरेंद्र शर्मा सहित कई पुलिस अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.